राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, एक घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन

 0
राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, एक घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन

राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, एक घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया डिटेन

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है. मंत्री को यह धमकी एक व्हाट्स एप ग्रुप में मिली. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की. मंत्री को मिली धमकी की खबर पाते ही पुलिस प्रशासन तुंरत एक्टिव हुई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंत्री को धमकी देने वाले युवक को एक घंटे में डिटेन कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है. 

मिली जानाकरी के अनुसार मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी में उन्हें गोरकुंडा माताजी मंदिर में नहीं आने की हिदायत दी गई. मैसेज में अपशब्द भी लिखे गए. धमकी मिलने के बाद मंत्री खराड़ी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कोटड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी युवक को एक घंटे के भीतर डिटेन किया है.

बता दें कि भजन लाल कैबिनेट में जगह पाने वाले बाबूलाल खराड़ी अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. वो चौथी बार विधायक बने हैं. लेकिन आज भी अपने केलूपोश (झोपड़ी) मकान में रहते हैं. यह सादगी और सरलता ही उनकी पहचान है. उनके इसी व्यवहार को लेकर पार्टी के कई बड़े नेता इनकी तारीफ कर चुके हैं.

खराड़ी के परिवार में उनकी दो पत्नियां है और दोनों पत्नी साथ ही रहती है. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, चारों बच्चों की शादी हो चुकी है. सबसे बड़े बेटा देवेन्द्र खराड़ी और प्रदु्मन खराड़ी दोनों पुत्र खेती करते हैं. भाजपा के बाबूलाल खराड़ी के पास एक ट्रैक्टर और एक गाड़ी है. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से काफी लंबे समय तक जुड़े रहे खराड़ी की उनकी सादगी को देखते हुए भाजपा ने उन्हें 1987 में कोटड़ा मंडल युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था. जो उनकी राजनीतिक प्रगति के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वे पहली बार 1995 में जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़े. वर्ष 2000 में कोटड़ा के प्रधान बने.

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी विजिया राहटकर सहित कई नेता उनके घर पहुंचकर खराड़ी के सादगी की खूब तारीफ की थी. उनकी लोकप्रियता व उनकी कार्यशली को देखकर भाजपा ने उन्हें विधायक का टिकट दिया.

खराड़ी को वर्ष 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के नेतृत्व ने फिर दूसरी बार 2003 भाजपा ने उन पर वापस भरोसा जताया था. खराड़ी पहली विधायक बनकर राजस्थान विधानसभा में पहुंचे, दूसरी बार उन्होंने 2008 में भी चुनाव जीता और तीसरी बार 2013 में खराड़ी चुनाव हारे, 2018 में फिर से भाजपा ने पांचवी बार टिकट दिया जिसमें जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. वहीं 2021 में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए.

Threat to kill Rajasthan minister Babulal Kharadi, police detained the accused within an hour

Rajasthan cabinet minister Babulal Kharadi has received death threats. The minister received this threat in a WhatsApp group. About which he also complained to the police. As soon as the news of threat to the minister was received, the police administration immediately became active. Taking prompt action, the police detained the youth who threatened the minister within an hour. Now he is being interrogated.

According to the information received, Minister Babulal Kharadi was given death threat and was instructed not to come to Gorakunda Mataji temple. Abuses were also written in the message. After receiving the threat, Minister Kharadi informed the local police. After which the Kotra police station detained an accused youth within an hour.

Let us tell you that Babulal Kharadi, who got a place in the Bhajan Lal cabinet, is famous for his simplicity. He has become MLA for the fourth time. But even today they live in their Keluposh (hut) house. This simplicity and simplicity is his identity. Many big leaders of the party have praised him for his behaviour.

Kharadi has two wives in his family and both the wives live together. He has two sons and two daughters, all four children are married. The eldest son Devendra Kharadi and both sons Praduman Kharadi do farming. BJP's Babulal Kharadi has a tractor and a car.

Seeing the simplicity of Kharadi, who was associated with Rashtriya Swayamsevak Sangh for a long time, BJP made him the President of Kotra Mandal Yuva Morcha in 1987. Which proved to be a millstone for his political progress. After this, he contested elections for the first time as a Zilla Parishad member in 1995. Became the head of Kotra in the year 2000.

Many leaders including former BJP state president Satish Poonia, state in-charge Vijaya Rahatkar had reached his house and praised Kharadi's simplicity. Seeing his popularity and his working style, BJP gave him MLA ticket.

Kharadi had to face defeat in the assembly elections for the first time in the year 1998. The BJP leadership had reposed confidence in him for the second time in 2003. Kharadi became the first MLA to reach the Rajasthan Assembly, for the second time he won the elections in 2008 and for the third time in 2013, Kharadi lost the elections, again in 2018, BJP gave him the ticket for the fifth time in which he won. He was elected the best MLA in 2021.