कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए 6 लोग, राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा

 0
कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए 6 लोग, राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए 6 लोग, राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा

राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि टक्कर लगने के बाद गाड़ी में आग लग गई। यह आग कार में इतनी जल्दी फैली कि कार सवार आधा दर्जन लोग बाहर भी नहीं निकाल पाए और अंदर ही जलकर राख हो गए।

यह खबर भी पढ़ें:-  बीकानेर: रिद्धि-सिद्धि पैलेस में स्टाइल सेंसेशन के सीजन 1 के ऑडिशन हुए 

एक को भी नहीं बचाया सका...इतना एक्सीडेंट
यह हादसा फतेहपुर में सालासर चुरु हाईवे पर बने पुलिया पर हुआ।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन को भी बुलाया गया लेकिन एक शख्स को भी बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि कार में करीब 8 से 9 लोग सवार थे, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि छह लोगों के जिंदा जले हुए शरीर तो अस्पताल पहुंचा जा चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-  बीकानेर: भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का जनसंपर्क कार्य नोखा में जनादेश की मांग के साथ 

हादसा देखकर कांप गया लोगों का कलेजा
घटना के बाद मौका स्थल पर भीड़ लगी हुई है। हालांकि अभी तक मरने वालों में किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गाड़ी यूपी नंबर की है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि कलेगा कांप गया। जिन लोगों की मौत हुई है उनके शरीर पूरी तरह से जल चुके हैं। चेहरा देखकर किसी को पहचान करना मुश्किल है।

6 people burnt to ashes inside their car, heart-wrenching accident in Rajasthan

A painful road accident has come to light from Sikar district of Rajasthan. Here a speeding car collided with a truck on the highway. The collision was so strong that the vehicle caught fire after the collision. The fire spread so quickly in the car that half a dozen people in the car could not even get out and were burnt to ashes inside.

Couldn't save even one...so many accidents
This accident happened on a culvert on Salasar Churu Highway in Fatehpur. After getting information about the incident, local police also reached the spot and fire brigade was also called but not even a single person could be saved. It is being told that there were about 8 to 9 people in the car, but this has not been confirmed yet. However, the burnt alive bodies of six people have been taken to the hospital.

People's hearts trembled after seeing the accident
There is a crowd at the spot after the incident. Although none of the dead has been identified yet, it is being said that the vehicle is of UP number. People present at the spot say that the accident was so painful that Kalega trembled. The bodies of those who died were completely burnt. It is difficult to recognize someone by looking at the face.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT