सगाई टूटने के बाद जहर खाकर जान दे दी, लड़की के घर के सामने खाया ज़हर

रिश्ता टूटने से आहत जयवीर ने युवती के घर के सामने कीटनाशक खाकर जान दे दी। पढ़ें हनुमानगढ़ से आई यह दर्दनाक खबर।

 0
सगाई टूटने के बाद जहर खाकर जान दे दी, लड़की के घर के सामने खाया ज़हर
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

सगाई टूटने के बाद जहर खाकर जान दे दी, लड़की के घर के सामने खाया ज़हर

हनुमानगढ़। सिद्धमुख थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने सगाई टूटने के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता हनुमान प्रसाद शर्मा निवासी भानगढ़ (PS भिरानी, तहसील भादरा) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनके पुत्र जयवीर की सगाई करीब तीन वर्ष पहले कलाल कोटड़ा (PS सिद्धमुख) निवासी एक युवती से हुई थी। यह सगाई लगभग दो वर्ष तक चली, लेकिन कुछ माह पहले यह रिश्ता टूट गया।

सगाई टूटने के बाद जयवीर मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था। 29 जुलाई की रात, उसने कलाल कोटड़ा में युवती के घर के सामने ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।