सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रही कार पलटी, दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत

डीडवाना के चौसला गांव के श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन को निकले थे, रास्ते में भीषण सड़क हादसे में चार की जान चली गई, एक गंभीर घायल।

 0
सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रही कार पलटी, दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रही कार पलटी, दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत

अजमेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (अजमेर-जयपुर हाईवे) पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार देर रात करीब 2:15 बजे मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव के पास लामाना कट पर हुआ। कार में सवार सभी लोग सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजमेर से ब्यावर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड में चली गई और दूसरी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत, और कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल विमलेश (23) पुत्र कैलाश का इलाज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जारी है।

सभी मृतक नागौर जिले के डीडवाना तहसील के चौसला गांव के निवासी थे। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।