कौन है यह धाकड़ नेता...8 महीने पहले पार्टी बनाई, 3 विधायक और एक सांसद...

कौन है यह धाकड़ नेता...8 महीने पहले पार्टी बनाई, 3 विधायक और एक सांसद...

कौन है यह धाकड़ नेता...8 महीने पहले पार्टी बनाई, 3 विधायक और एक सांसद...

राजस्थान में इस बार बांसवाड़ा सीट पर लोकसभा का रिजल्ट काफी चौंकाने वाला रहा। यहां कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत सिंह को भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार ने 2ण्47 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया। संपूर्ण राजस्थान में किसी ने सोचा नहीं था कि इस सीट पर ऐसा परिणाम देखने को मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस पार्टी से राजकुमार ने चुनाव लड़ा। उसकी लोकप्रियता राजस्थान में लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी का गठन होने के 8 महीने के भीतर ही पार्टी के तीन विधायक और एक सांसद चुनाव जीत चुके हैं।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बनी पार्टी
विधानसभा चुनाव में पार्टी के तीन उम्मीदवार विधायक बने थे। और अब 72 साल बाद बांसवाड़ा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने बड़ी जीत हासिल की है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के 2 महीने पहले ही इस पार्टी का गठन हुआ था। इसके बाद हाल ही में सांसद का चुनाव जीतने वाले राजकुमार ने चौरासीए डूंगरपुर की आसपुर सीट से उमेश मीणा और प्रतापगढ़ की धरियावद सीट से थावरचंद ने जीत हासिल की। इतना ही नहीं पार्टी के पांच प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे।

राजस्थान में अपना अच्छा खासा प्रभाव
राजस्थान में आज भी आदिवासी जनसंख्या ज्यादा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी ने राजस्थान में अपना अच्छा खासा प्रभाव छोड़ा हुआ है। एक्सपर्ट बताते हैं कि केवल आदिवासी नहीं पार्टी को अन्य लोग भी वोट करते हैं। जिसका का ही नतीजा है कि पार्टी के प्रत्याशी 2 लाख के बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं।

Who is this powerful leader... 8 months ago he formed a party, 3 MLAs and one MP...

This time the Lok Sabha result on Banswara seat in Rajasthan was quite surprising. Here Mahendrajit Singh, who came from Congress to BJP, was defeated by Bharat Adivasi Party candidate Rajkumar by a huge margin of 2.47 lakh votes. No one in entire Rajasthan had thought that such a result would be seen on this seat. But do you know that the party from which Rajkumar contested the election. Its popularity is continuously increasing in Rajasthan. Within 8 months of the formation of the party, three MLAs and one MP of the party have won the election.

Party formed before assembly elections in Rajasthan

Three candidates of the party became MLAs in the assembly elections. And now after 72 years, the party candidate Rajkumar Roat has won a big victory on Banswara seat. This party was formed just 2 months before the assembly elections in Rajasthan. After this, Rajkumar, who recently won the MP election, won Umesh Meena from Aspur seat of Chaurasia Dungarpur and Thawarchand from Dhariyavad seat of Pratapgarh. Not only this, five candidates of the party came second in the assembly elections.

Its considerable influence in Rajasthan

Even today the tribal population in Rajasthan is not much but despite this the party has left its considerable influence in Rajasthan. Experts say that not only tribals but other people also vote for the party. The result of which is that the party's candidates won the elections by a huge margin of 2 lakhs.