युवती की रहस्यमयी मौत, गले पर थे निशान, परिजन बोले- हत्या को आत्महत्या बताने की साजिश
नागौर की रहने वाली छात्रा की सीकर में खिड़की से लटकी लाश मिली। गले पर थे गला घोंटने के निशान, चुन्नी थी ढीली। हत्या और बलात्कार की जताई जा रही आशंका।

युवती की रहस्यमयी मौत, गले पर थे निशान, परिजन बोले- हत्या को आत्महत्या बताने की साजिश
सीकर। रीट परीक्षा की तैयारी कर रही नागौर जिले की एक 25 वर्षीय युवती की मौत को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। युवती सीकर के एक किराए के मकान में रह रही थी, जहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या और रेप की आशंका जताई है।
परिजनों के मुताबिक, मकान मालिक ने बताया कि युवती की लाश खिड़की से लटकी हुई मिली थी। लेकिन अस्पताल में देखा गया कि चुन्नी का फंदा बिल्कुल ढीला था, और गले पर घाव व पेट के पास चोट के गहरे निशान थे। इससे यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का लग रहा है।
पुलिस ने शव को SK हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है और मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। छात्रा के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप और मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।