‘लुटेरी ड्रीम गर्ल’:सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर आईडी बनाई, लड़कों को फांसते फिर सुनसान जगह बुलाकर लूट लेते, एक दर्जन वारदात कबूलीं..!!

‘लुटेरी ड्रीम गर्ल’:सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर आईडी बनाई, लड़कों को फांसते फिर सुनसान जगह बुलाकर लूट लेते, एक दर्जन वारदात कबूलीं..!!
‘लुटेरी ड्रीम गर्ल’:सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर आईडी बनाई, लड़कों को फांसते फिर सुनसान जगह बुलाकर लूट लेते, एक दर्जन वारदात कबूलीं..!!
 
जयपुर
कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ अपनी सफलता को लेकर काफी चर्चा में रही थी। इसी तर्ज पर दो बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ड्रीम गर्ल के सपने दिखाकर लूट लिया। ये बदमाश सुंदर लड़कियों के फोटो लगाकर सोशल आईडी बनाते थे और लड़कों से दोस्ती कर उनको फंसाते थे। कुछ दिन उनसे मैसेंजर पर बात करने के बाद सुनसान जगह मिलने बुलाते और मारपीट कर लूट ले जाते। इनके शिकार हुए लोग बदनामी के डर से सामने भी नहीं आए।
 
अब 27 सितंबर को मामला दर्ज हुआ तो फर्जी आईडी बनाकर लड़कों से लूट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इसमें दो बदमाश पकड़े गए हैं। दोनों मूलत: झुंझुनूं के रहने वाले हैं और अभी सेज इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के लिए काम में ली गई कार व दो मोबाइल बरामद कर लिए।
 
युवक के पिता से 1.50 लाख रुपए मंगवाए
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित छात्र ने 27 सितंबर को भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह यहां रहकर पढ़ाई करता है। कुछ समय पहले उसके पास लड़की के नाम की आईडी से मैसेज आया। इसके बाद मिलने के बहाने रामचंद्रपुरा गांव के पास सुनसान जगह बुलाया।
 
वहां पहुंचने पर दो लड़के मिले और रोक लिया। उसी दौरान दो और साथी आ गए। चारों ने मिलकर मारपीट की और 47400 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद पिता से 1.50 लाख रुपए मंगवाए। मना किया तो मारपीट की। उक्त प्रकरण में कार्रवाई के लिए एसएचओ मनीष गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
 
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल का एनालिसिस और तकनीकी आधार पर गैंग को चिह्नित कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। उनसे एक दर्जन वारदात कबूली हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक अन्य पीड़ित सामने नहीं आए। ऐसे में पूछताछ के आधार पर तस्दीक की जा रही है। गैंग के फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
 
बदनामी के डर से पुलिस में नहीं देते रिपोर्ट
इस तरह की वारदात में पीड़ित लोग बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं करवा हैं। इसी का फायदा उठाकर बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों के बैंक खाते और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी जुटा रही है, ताकि पूरी जांच हो सके।
 
ऐसे करते हैं लूट
 
प्राथमिक जांच में सामने आया कि ये अलग-अलग लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बना रखी है। उक्त आईडी से लड़कों को मैसेज करते और बातों में फंसाकर मिलने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर लूट करते हैं। ठगी के पैसे बदमाश ऑनलाइन गेमिंग आईडी पर ट्रांसफर करवाते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते थे।
 
"शहर में इस तरह से करीब आधा दर्जन गैंग सक्रिय हैं, जो पुलिस की रडार हैं। इनके संबंध में तस्दीक की जा रही है। गैंग से बदमाश कार्रवाई के लिए चिह्नित किए जा रहे हैं। पुलिस इनको जल्द पकड़ लेगी।"
'Luteri Dream Girl': Created IDs by putting photos of beautiful girls on social media, used to trap boys, then called them to a deserted place and looted them, confessed to a dozen crimes..!!
 
Jaipur
 
The comedy film 'Dream Girl' was in a lot of discussion about its success. On the same lines, two miscreants looted more than a dozen people by showing them dreams of Dream Girl. These miscreants used to create social IDs by putting photos of beautiful girls and trap boys by befriending them. After talking to them on messenger for a few days, they used to call them to meet at a deserted place and beat them up and loot them. The people who became their victims did not even come forward due to fear of defamation.
 
Now when the case was registered on 27 September, the gang that looted boys by making fake IDs has been exposed. Two miscreants have been caught in this. Both are originally from Jhunjhunu and currently live in a rented house in SEZ area. Police recovered the car and two mobiles used for the crime from the possession of the accused.
 
1.50 lakh rupees were demanded from the youth's father
 
DCP West Amit Kumar said that in this regard, the victim student lodged a report in Bhankrota police station on September 27 that he studies here. Some time ago he received a message from an ID in the name of a girl. After this, he was called to a deserted place near Ramchandrapura village on the pretext of meeting.
 
On reaching there, two boys met him and stopped him. At the same time two more companions came. All four of them beat him up and got Rs 47400 transferred. After that, they asked for Rs 1.50 lakh from the father. When he refused, they beat him up. A team was formed under the leadership of SHO Manish Gupta to take action in the said case.
 
The team identified the gang on the basis of CCTV footage, analysis of call details and technical basis and caught two miscreants. They have confessed to a dozen crimes. However, other victims have not yet come forward in this regard. In such a situation, verification is being done on the basis of interrogation. Raids are being conducted at possible hideouts to catch the absconding miscreants of the gang.
 
People do not report to police due to fear of defamation
 
In such incidents, the victims do not report to police due to fear of defamation. Taking advantage of this, the criminals continue to commit crimes. In such a situation, the police is now collecting information about the bank accounts and social media accounts of the accused, so that a complete investigation can be done.
 
This is how they commit robbery
 
Initial investigation revealed that they have created IDs on social media in the name of different girls. They message boys from the said IDs and lure them into talks and call them to a secluded place on the pretext of meeting and then commit robbery. The criminals get the money of the fraud transferred to the online gaming ID. They used to beat up the people if they opposed.
 
"About half a dozen such gangs are active in the city, which are on the radar of the police. Verification is being done regarding them. Criminals from the gangs are being identified for action. The police will catch them soon."