सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 टूर्नामेंट में जीता सिल्वर, अब नेशनल में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

बीकानेर की दिशा सुराना ने सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 टूर्नामेंट 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर राजस्थान के लिए सूरत नेशनल में खेलने का गौरव पाया।

 0
सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 टूर्नामेंट में जीता सिल्वर, अब नेशनल में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर की दिशा सुराना ने सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता, अब करेंगी नेशनल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व

बीकानेर। नोखा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 2025 अंडर-19 टूर्नामेंट में बीकानेर की दिशा सुराना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। दिशा, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड विंग्स एकेडमी बीकानेर की छात्रा हैं और अब वह सूरत में होने वाली स्कूल्स नेशनल प्रतियोगिता में अजमेर डिवीजन से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उक्त टूर्नामेंट में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया, जिससे बीकानेर का नाम एक बार फिर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में रोशन हुआ है।

यह सफलता दिशा की मेहनत, स्कूल की कोचिंग और परिवार के सहयोग का परिणाम है। बीकानेर में इस सफलता को लेकर शिक्षा जगत और खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है।