तम्बाकू-सिगरेट समेत ये चीजें होंगी महंगी!.. 35% टैक्स बढ़ाने का मिला सपोर्ट
तम्बाकू-सिगरेट समेत ये चीजें होंगी महंगी!.. 35% टैक्स बढ़ाने का मिला सपोर्ट
21 दिसंबर को फैसला कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है, जो वर्तमान में 28 प्रतिशत है. उन्होंने तर्क दिया कि तम्बाकू पर टैक्स बढ़ाने से न केवल लोगों की जान बचेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और स्वस्थ और विकसित भारत के नजरिए को आगे बढ़ाया जा सकेगा.
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारत को सभी तम्बाकू उत्पादों को एक मजबूत टैक्स दायरे में लाना चाहिए ताकि लोगों को सस्ते, हानिकारक विकल्पों की ओर जाने से रोका जा सके. यह खबर जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले आई है. जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर को होने वाली है, जिसमें मंत्री समूह के प्रस्ताओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इनमें तंबाकू और कोल्ड ड्रिंग जैसी चीजों के लिए 35 फीसदी की नई टैक्स स्लैब शुरू करना, नोटबुक, बोतलबंद पानी औरसइकिल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर GST Rates कम करना और हेल्थ व जीवन बीमा पर प्रीमियम कम करना शामिल है.