पोती ने किया कांड: दादा के 90 लाख चुराकर पहुंच गई मनाली, मंदिर की दानपेटी में डाले 1 लाख

पोती ने किया कांड: दादा के 90 लाख चुराकर पहुंच गई मनाली, मंदिर की दानपेटी में डाले 1 लाख

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है । हरणी गांव में रहने वाले बकसू जाट के चोरी किए गए रुपए बरामद कर लिए गए हैं । 90 लाख रुपए चोरी हुए थे, जिनमें से 82 लाख रुपए कैश बरामद किया जा चुका है । सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी बकसू जाट की पोती पूजा चौधरी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी ।

पोती ने ऐसे चुराए दादा के 90 लाख रुपए
कोतवाली पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले बकसू जाट ने पुश्तैनी जमीन बेची थी। आस पड़ोस में रहने वाले और कुछ रिश्तेदारों को इसका पता था । उन्हें यह भी पता था कि 90 लाख रुपए घर की सेफ में रखे हुए हैं। पड़ोस वाले घर में रहने वाली पूजा चौधरी जो की बकसू जाट की दूर के रिश्ते में पोती लगती थी, उसने इन रूपयों को चोरी करने की तैयारी करली । 

कुछ दिन पहले जब बकसू जाट अपनी तकिए के नीचे सैफ की चाबी रखकर सोया था, तो पोती ने चुपके से चाबी निकाली और उसके बाद सैफ में रखे हुए 90 लाख रुपए का बैग भी निकाल लिया। पूजा चौधरी की मदद सुरेश जाट और नारायण जाट नाम के दो रिश्तेदारों और परिचितों ने की ।

एक लाख खाटू श्याम के दर्शन कर चढ़ाए
90 लाख रुपए चुराने के बाद पोती और बाकी लोग सबसे पहले खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए और वहां पर ₹1 लाख का दान दे आए। उसके बाद 1, 50000 रुपए की एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी और फिर कुल्लू मनाली और आसपास की जगह पर सेट सपाटा करने निकल गए। कुछ दिन में ही ₹8 लाख फूंक दिए। 

बकसू जाट की बातों से पुलिस को पूजा चौधरी पर शक था।‌ जब पता चला कि वह घूमने गई है और कार ले ली तो पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। जरा सी सख्ती करते ही उसने चोरी करना कबूल कर लिया । अपने एक रिश्तेदार के यहां 82 लाख छुपाए थे, वह बरामद कर लिए हैं । पुलिस ने कार और पैसा रिकवर कर लिया है।

Granddaughter did the crime: Stole 90 lakhs from grandfather and reached Manali, put 1 lakh in the donation box of the temple

The Kotwali police of Bhilwara district of Rajasthan has made a shocking disclosure. The stolen money of Baksu Jat living in Harni village has been recovered. 90 lakh rupees were stolen, out of which 82 lakh rupees in cash has been recovered. The biggest thing is that this theft was done by Baksu Jat's granddaughter Pooja Chaudhary along with some of her friends.

This is how the granddaughter stole grandfather's 90 lakh rupees
The Kotwali police said that a few days ago Baksu Jat had sold ancestral land. Some relatives living in the neighborhood knew about this. They also knew that 90 lakh rupees were kept in the safe of the house. Pooja Chaudhary living in the neighboring house, who was Baksu Jat's granddaughter in a distant relation, made preparations to steal this money.

A few days ago when Baksu Jat slept with the keys of the safe under his pillow, the granddaughter secretly took out the keys and then took out the bag containing 90 lakh rupees kept in the safe. Pooja Chaudhary was helped by two relatives and acquaintances named Suresh Jat and Narayan Jat.

Offered one lakh after visiting Khatu Shyam

After stealing 90 lakh rupees, the granddaughter and the rest of the people first went to visit Khatu Shyam Ji and donated ₹ 1 lakh there. After that, they bought a second hand car worth ₹ 1,50,000 and then went to Kullu Manali and nearby places for sightseeing. In a few days, they spent ₹ 8 lakh.

The police suspected Pooja Chaudhary from Baksu Jat's words. When it was found out that she had gone for a trip and took the car, the police immediately took her into custody. With a little strictness, she confessed to the theft. 82 lakhs which he had hidden at one of his relatives' place have been recovered. Police have recovered the car and the money.