रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों की यहां खूब आव भगत होती है। लेकिन कुछ ऐसे समाज कंटक होते हैं जो बदनामी का काला दाग लगाने से पीछे नहीं रहते। इसी तरह का एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है । जब एक सिरफिरे लड़के ने एक ऐतिहासिक किले में घूमने आई रशियन पर्यटक को अपनी वाइफ बता दिया।‌ उसने लिखा की 200 या 500 में आप इसे साथ ले जा सकते हो। इस लड़के की सोशल मीडिया पर इतनी ट्रोलिंग हुई है कि अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पुलिस में इसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रशियन पर्यटक को बताया पत्नी
आमेर थाने की पुलिस ने बताया कि आमेर किला देखने आए पर्यटकों में से एक को इस युवक ने खुद की पत्नी,  जिसे राजस्थानी भाषा में लुगाई कहते हैं.... वह बताया था।  महिला पर्यटक को हिंदी नहीं आती थी इसलिए वह भी कमरे पर हाथ हिलाकर और मुस्कान देकर अभिवादन कर रही थी और यह लड़का लगातार रशियन पर्यटक के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहा था ।

पुलिस तक पहुंचा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को पुलिस को टैग किया तो जयपुर पुलिस की साइबर शाखा ने इस वीडियो को आमेर पुलिस को भेज दिया। वीडियो में आमेर का किला दिखाई दे रहा है। आमेर पुलिस ने बताया आरोपी युवक का नाम विनोद मीणा है। वह कक्षा 12 तक पढ़ा हुआ है। 2 महीने पहले जब वीडियो वायरल हुआ था, उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभी यह वीडियो वापस वायरल हुआ है, उसे फिर से हिरासत में लिया गया है।

भारतीय संस्कृति को बदनाम कर रहे लोग
पुलिस ने बताया वीडियो 11 अप्रैल का बना हुआ है, जिस युवक ने वीडियो बनाया है वह आमेर क्षेत्र में ही रहने वाला बताया गया है। यह वीडियो दो दिन से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है भारतीय संस्कृति को कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए।

 

A youth who sent Russian girl as his wife, arrested for Rs 200-500, arrested

Rajasthan is known for its guest Nawaji. There is a lot of Bhagat of tourists coming from the world. But there are some societies that do not lag behind by applying black stains of slander. A similar case has come up in the capital Jaipur. When a madman boy came to visit a historic fort, called the Russian tourist his wife. He wrote that in 200 or 500 you can take it with it. This boy has been trolled so much on social media that now the matter has reached the police. A case has been registered against it in the police.

Wife told Russian tourist
Police of Amer police station said that one of the tourists who came to see Amer Fort, this young man called Lugai in Rajasthani language .... He told him. The female tourist did not know Hindi, so she was also greeting the room by shaking hands and smiling and this boy was constantly being abused against the Russian tourist.

Videos reached police
When social media users tagged this video to the police, the cyber branch of Jaipur Police sent this video to Amer Police. Amer fort is visible in the video. Amer police said that the name of the accused youth is Vinod Meena. He is studied up to class 12. When the video went viral 2 months ago, he was arrested for breach of peace. Right now this video has gone back viral, he has been again detained.

People defaming Indian culture
Police said the video is made of April 11, the young man who has made the video is said to be a living in Amer area. This video has been going viral very fast for two days and users are continuously commenting on it. They say some people are defaming Indian culture, they should not be forgiven.