बीकानेर: व्यास कॉलोनी में महिला से दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग, बाइक सवार युवक फरार
बीकानेर की व्यास कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने महिला से मोबाइल फोन छीन लिया। मामला जेएनवीसी थाना में दर्ज, पुलिस जांच जारी।

बीकानेर: व्यास कॉलोनी में महिला से दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग, बाइक सवार युवक फरार
बीकानेर, 25 जुलाई। शहर के व्यास कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े एक महिला से मोबाइल छीनने की वारदात सामने आई है। यह घटना सेक्टर नंबर 6 में बिजली विभाग कार्यालय के पास हुई, जहाँ बड़ा बाजार निवासी महिला आरती अपने परिचित से मिलने आई थीं।
महिला दोपहर करीब 1 बजे फोन पर अपने पति भरत को कॉल कर रही थीं, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चुके थे। पीड़िता ने तत्काल जेएनवीसी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।