बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर जिले के गुड़ा गांव में एक विवाहिता ने झोपड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोलायत पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, जांच जारी।

 0
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
.
MYCITYDILSE

बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर, 25 जुलाई।
जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मैना देवी पत्नी कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है, जो गुड़ा गांव की निवासी थी।

घटना अन्दाराम मेघवाल के मकान के पीछे बने झोपड़े में हुई, जहां विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने शव को कोलायत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस दौरान मृतका के पीहर से रणधीसर गांव के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

बीकानेर जिले में आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या से आमजन में चिंता गहराती जा रही है।