राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

राजस्थान फिर से एक अनोखी शादी का गवाह बनने जा रहा है। दूल्हा राजस्थान के बूंदी जिले का है और दुल्हन फिलिपींस की है। दोनों के बीच में 14 साल से ऑनलाइन डेटिंग चल रही थी और इसी डेंटिग में दोनों ने एक दूसरे को दिल दे दिया। दूल्हा 40 साल का है और दुल्हन करीब 34 साल की है। दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जो भी जरूरी दस्तावेज चेक किए जाने हैं, फिलहाल वह प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस बीच दुल्हन का स्वागत राजस्थान में हो चुका है और परिवार वाले उसे अपनी दुल्हन मान चुके हैं।


14 साल से फिलिपींस से दोस्ती
दरअसल बूंदी के उदालिया की ढाणी में रहने वाले किराना व्यापारी मुकेश शर्मा 14 साल से फिलिपींस के शिपऊ परा्त के लिलुआ जिले में रहने वाली मेरी से संपर्क में है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। फिर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर दोस्ती बढ़ती चली गई जो प्यार में तब्दील हो गई। फिलहाल मेरी एक महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब, मुंबई, कोटा होते हुए बूंदी पहुंची है।

मेरी का किया स्वागत
बूंदी पहुंचने के बाद मुकेश के घर वालों ने इसका जोरदार स्वागत किया है और पूरे विधि विधान के साथ उसका गृह प्रवेश करवाया है। मेरी अपने परिवार से इजाजत लेकर ही यहां पहुंची है और इस शादी के लिए परिवार वाले भी खुश हैं। दोनों एक दूसरे की भाषा बेहद कम जानते हैं, लेकिन फिर भी सारी बातें समझते हैं ।


मेरी का ​परिवार आएगा
मुकेश शर्मा की ढाणी में ही किराने की दुकान है, जो कई साल पुरानी है। कल पुलिस थाने में पहुंचकर सारे दस्तावेज सौंपे गए हैं और उनकी जांच का प्रक्रिया चल रहा है। जल्द ही शादी होने जा रही है और उसके लिए बूंदी में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेरी का परिवार और कुछ अन्य मेहमान इस शादी में शामिल होने वाले हैं। मेरी का कहना है उसे मुकेश की सादगी बहुत पसंद है और इसी कारण लगातार दोनों में बातचीत जारी रही है।

The girl from Philippines will live in Rajasthan's hamlet, a foreign lady fell in love with a grocer

Rajasthan is going to witness a unique wedding again. The groom is from Bundi district of Rajasthan and the bride is from Philippines. Both of them were dating online for 14 years and in this dating, both of them fell in love with each other. The groom is 40 years old and the bride is about 34 years old. Both of them are going to get married soon. The process of checking the necessary documents at the police and administrative level is currently going on. But in the meantime, the bride has been welcomed in Rajasthan and the family has accepted her as their bride.

Friendship with the Philippines for 14 years

Actually, Mukesh Sharma, a grocery businessman living in Udaliya's hamlet in Bundi, has been in touch with Mary, who lives in Liluah district of Shipu Parat in Philippines, for 14 years. Both of them met on Facebook. Then the friendship grew on Instagram and Facebook which turned into love. Currently, Meri has reached Bundi via Saudi Arabia, Mumbai, Kota on a tourist visa for one month.

Mary was welcomed

After reaching Bundi, Mukesh's family welcomed her with great enthusiasm and got her Grihapravesh done with full rituals. Meri has come here after taking permission from her family and the family members are also happy for this marriage. Both of them know very little about each other's language, but still understand everything.

Mary's family will come

Mukesh Sharma has a grocery shop in his dhani, which is many years old. Yesterday, all the documents were handed over to the police station and the process of their investigation is going on. The marriage is going to happen soon and preparations for it have started in Bundi. Meri's family and some other guests are going to attend this marriage. Meri says that she likes Mukesh's simplicity very much and that is why the conversation between the two is going on continuously.