ACB का बड़ा एक्शन: 11 साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में बीकानेर के ASI पर गिरी गाज

बीकानेर में 11 साल पुराने रिश्वत मामले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ASI के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। पढ़ें पूरी खबर।

 0
ACB का बड़ा एक्शन: 11 साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में बीकानेर के ASI पर गिरी गाज
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

ACB का बड़ा एक्शन: 11 साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में बीकानेर के ASI पर गिरी गाज

बीकानेर। 11 साल की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बीकानेर में न्याय की जीत हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक एएसआई (ASI) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में अदालत में चालान पेश कर दिया है।

मामला वर्ष 2013 का है, जब एक व्यक्ति से सरकारी कार्य में सहायता के बदले आरोपी ASI ने कथित रूप से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने तुरंत ACB को शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

ACB की गहन जांच और तकनीकी सबूतों के आधार पर अब 2025 में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान दायर किया गया है। इस मामले में ACB की ओर से यह संदेश स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार करने वालों को चाहे जितना भी समय लगे, कानून के दायरे में लाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, ACB ने इस केस से जुड़ी सभी कागज़ी कार्रवाई पूरी कर ली है और जल्द ही न्यायालय में सुनवाई शुरू होने की संभावना है।

ACB बीकानेर के इस कदम को आम जनता में न्याय के प्रति विश्वास और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।