पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बस स्टैंड के सामने होटल में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा गया

होटल मालिक पैसे लेकर रूम उपलब्ध करवा रहा था और वेश्यावृत्ति का धंधा कर रहा था। पुलिस की बड़ी कार्रवाई में चार थानों की टीम ने मिलकर दबिश दी।

 0
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बस स्टैंड के सामने होटल में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा गया
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बस स्टैंड के सामने होटल में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा गया

श्रीगंगानगर। बस स्टैंड के सामने स्थित होटल हांसल में बुधवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में हुई इस दबिश में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अमृता दुहन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि होटल हांसल में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। इसी आधार पर सीओ सिटी विष्णु खत्री के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 15 से अधिक युवक और 12 से अधिक महिलाओं को पकड़ा। इनमें से ज्यादातर महिलाएं पंजाब से लाई गई थीं, जबकि कुछ लोकल थीं।

होटल मालिक लंबे समय से पैसों के बदले युवकों को कमरे उपलब्ध करवा रहा था और वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था। पुलिस ने होटल से एक महिला को छोटे बच्चे के साथ भी पकड़ा।

इस कार्रवाई में सदर थाना एसएचओ सुभाष ढील, कोतवाली पुलिस, जवाहर नगर थाना एसएचओ देवेंद्र सिंह और महिला थाना की टीम शामिल रही। फिलहाल पुलिस होटल मालिक और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Major police action: Prostitution racket busted at hotel opposite bus stand

Sriganganagar. Police conducted a major operation on Wednesday evening at Hotel Hansal, located opposite the bus stand. Police arrested over two dozen men and women during the raid, which took place in the Purani Abadi police station area.

SP Amrita Duhan had been receiving complaints for a long time about immoral activities taking place at Hotel Hansal. Based on this, the operation was led by CO City Vishnu Khatri. The police team arrived at the scene and apprehended over 15 young men and 12 women. Most of these women were brought from Punjab, while some were local.

The hotel owner had been providing rooms to young men in exchange for money and running a prostitution racket. Police also apprehended a woman with a small child from the hotel.

The operation involved Sadar Police Station SHO Subhash Dheel, Kotwali police, Jawahar Nagar Police Station SHO Devendra Singh, and a team from the women's police station. At present the police is searching for the hotel owner and other people involved in this business.