देर रात पुलिस का गेस्ट हाउस पर छापा, वहां मिले युवक-युवतियां
देर रात पुलिस का गेस्ट हाउस पर छापा, वहां मिले युवक-युवतियां
श्रीगंगानगर। शहर के गणगौर नगर गली नंबर तीन में धानमंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने युवकों को उसी समय गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पहुंचा दिया जबकि युवतियों को रात को रेस्ट हाउस में ही रोका गया।
सुबह युवतियों को उनके घर भेज दिया गया। इस दौरान महिला पुलिस को भी तैनात रखा गया। रेस्ट हाउस में क्या गतिविधियां हो रही थीं, इस बारे में देर रात तक कोई खुलासा नहीं किया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस इलाके में बने रेस्ट हाउस में अवांछित गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी।
मोहल्ले के लोगों ने यहां नजर रखी। देर रात करीब साढ़े ग्यरह बजे यहां युवक और युवतियां नजर आने पर इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के एएसआई रामेश्वरलाल ने मौका देखा। मौके पर पुलिस को छह युवकों के साथ कुछ युवतियां मिलीं।
यह खबर भी पढ़ें:-
- EVM और VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
- चाचा के घर में चोरी करने घुसा भतीजा, भाई-बहन ने पकड़ा तो कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला
- शक में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पति गिरफ्तार
- अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त
- दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
- फर्जी एनओसी का मामला : एक और हॉस्पिटल का पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र निलंबित
- डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से निकाले लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग, इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द
Late night police raid on guest house, young men and women found there
Shri Ganga Nagar. Police raided a guest house on the road leading to Dhanmondi in Gangaur Nagar street number three of the city and caught some young men and women. The police arrested the youths at the same time and took them to the Kotwali police station, while the girls were kept in the rest house at night.
In the morning the girls were sent to their homes. During this period, women police were also deployed. There was no disclosure till late night about what activities were taking place in the rest house. People of the locality told that for a long time, there were reports of unwanted activities taking place in the rest house built in this area.
The people of the locality kept an eye here. When young men and women were seen here at around 11:30 in the night, the Kotwali police was informed in this regard. ASI Rameshwarlal of Kotwali police reached the spot and saw the opportunity. On the spot, the police found some girls along with six youths.