एवरेस्ट चढाई करने वाली बेटी साइकिल से नापेगी दुनिया, 8 ऊंगली कट गईं, फिर भी नहीं रूकी

एवरेस्ट चढाई करने वाली बेटी साइकिल से नापेगी दुनिया, 8 ऊंगली कट गईं, फिर भी नहीं रूकी

एवरेस्ट चढाई करने वाली बेटी साइकिल से नापेगी दुनिया, 8 ऊंगली कट गईं, फिर भी नहीं रूकी

आपने सुना होगा शौक बड़ी चीज है..... सही सुना है। गुजरात की रहने वाली एक लड़की ने अपने शौक के आगे हाथों की दस अंगुलियों में से आठ अंगुलियां खो दीं, लेकिन शौक कम नहीं हुआ। पहले परिवार विरोध में था लेकिन अब बेटी के शौक के आगे वे लोग भी झुक गए और बेटी को सपोर्ट करने लगे हैं। हम बात कर रहे हैं तीस साल की निशा गौतम की जो साइकिल से निकली है दुनिया के सोलह बड़े देश नापने के लिए.....। उसे इस काम में दो सौ दिन लगने वाले हैं। वह कल राजस्थान के पाली शहर में थीं तो कुछ संस्थाओं ने निशा का स्वागत किया और फ्यूचर प्लान जाने.....।


पर्वतारोही निशा ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए शुरू की यात्रा
पर्यावरण सरंक्षण के लिए यह यात्रा शुरू करने वाली निशा पर्वतारोही भी है। कुछ समय पहले एवरेस्ट की चढाई में बुरी तहर से मौसम की चपेट में आने के कारण कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। उसके बाद जब होश आया तो पता चला कि हाथों की आठ अंगुलियां आधी काट दी गई हैं। साल 2023 मई के महीने की इस घटना का जिक्र करते हुए निशा ने कहा कि छह महीने तक इलाज के बाद भी अंगुलियां को नहीं बचाया जा सका। अब अपने जूनून को पूरा करने के लिए विशेष तरह की साइकिल डिजाईन की है निशा ने।

गुजरात की निशा 16 देशों की कर चुकी हैं यात्रा
निशा गुजरात के वडोदरा की रहने वाली है। वहीं से सोलह देशों की यात्रा पर निकली है। यात्रा दो सौ दिन के बाद लंदन जाकर पूरी होगी। लोगों को ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए जागरुक करने निकलीं निशा गौतम अकेली नहीं हैं। निशा की टीम में उनके कोच निलेश बारोट व अश्विन गुप्‍ता और योगेश मल्‍होत्रा शामिल हैं। साइकिल के अलावा उनके पास एक कार भी है जिसमें मेडिकल और खाने - पीने के सामान समेत अन्य सामान हैं।

The daughter who climbed Everest will measure the world by bicycle, 8 fingers were cut off, still she did not stop

You must have heard that hobby is a big thing..... You heard it right. A girl from Gujarat lost eight of her ten fingers due to her hobby, but her hobby did not diminish. Earlier the family was against it, but now they too have bowed down to the daughter's hobby and have started supporting her. We are talking about 30-year-old Nisha Gautam who has set out on a bicycle to measure sixteen major countries of the world..... She is going to take two hundred days to complete this task. Yesterday when she was in Pali city of Rajasthan, some organizations welcomed Nisha and asked about her future plans.....

Mountaineer Nisha started a journey for environmental protection

Nisha, who started this journey for environmental protection, is also a mountaineer. Some time ago, she had to stay in the hospital for several days due to being badly affected by the weather while climbing Everest. After that when she regained consciousness, she found out that half of eight fingers of her hands had been cut off. Referring to this incident of the month of May 2023, Nisha said that even after six months of treatment, the fingers could not be saved. Now to fulfill her passion, Nisha has designed a special type of bicycle.

Nisha from Gujarat has traveled to 16 countries

Nisha is a resident of Vadodara, Gujarat. From there, she has set out on a journey to sixteen countries. The journey will be completed in London after two hundred days. Nisha Gautam, who has set out to make people aware about global warming, is not alone. Nisha's team includes her coach Nilesh Barot and Ashwin Gupta and Yogesh Malhotra. Apart from the bicycle, she also has a car in which there are other items including medical and food items.