खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा एक्शन, मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 गिरफ्तार

अमेरिका में FBI ने खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA मोस्ट वांटेड आतंकी पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया। ऑपरेशन में हथियार और भारी नकदी भी बरामद।

 0
खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा एक्शन, मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 गिरफ्तार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा एक्शन, मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 गिरफ्तार

अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने शनिवार (11 जुलाई 2025) को एक ऑपरेशन में खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल पवित्तर सिंह बटाला का नाम भी है।

सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, FBI की SWAT टीम और स्थानीय एजेंसियों ने गैंग से जुड़े अपहरण केस में यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आतंकियों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं।

भारी हथियार और नकदी बरामद

FBI ने तलाशी के दौरान 5 हैंडगन, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोला-बारूद, कई मैगज़ीन और 15,000 डॉलर से अधिक नकद जब्त किए हैं।

भारत में खालिस्तानी लिंक

भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर-आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। मुख्य आरोपी पवित्तर सिंह बटाला पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था।

NIA ने पहले ही बटाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रखी थी और उसे मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया था। बटाला पर देश विरोधी साजिश, हथियार तस्करी और फंडिंग के जरिए युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने के कई गंभीर आरोप हैं।

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग का परिणाम

यह कार्रवाई भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते सुरक्षा सहयोग का नतीजा है। हाल ही में दोनों देशों ने आतंकी नेटवर्क, हथियार तस्करी और खालिस्तानी कट्टरपंथ के खिलाफ साझा कार्रवाई पर सहमति जताई थी।

अभी तक सभी आतंकियों से पूछताछ जारी है और अमेरिकी एजेंसियाँ भारतीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में हैं। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।