डिजिटल इंडिया की ओर नया कदम: आधार ऐप से होगी तुरंत वेरिफिकेशन, फोटो कॉपी की जरूरत नहीं
भारत सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे QR कोड स्कैन और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए बिना फिजिकल कार्ड वेरिफिकेशन संभव होगा। यह ऐप यूजर्स को अधिक प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी देगा।

नया आधार ऐप लॉन्च: अब QR कोड स्कैन से होगी पहचान, फोटो कॉपी की जरूरत खत्म
नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया अभियान को और अधिक मजबूत करते हुए केंद्र सरकार ने नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप की जानकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी।
यह नया ऐप अभी बीटा टेस्टिंग चरण में है, लेकिन इसके जरिए आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब और भी आसान और सुरक्षित होगी। यूजर्स अब QR कोड स्कैन कर अपनी जरूरी जानकारी शेयर कर सकेंगे, और वह भी बिना कोई दस्तावेज साथ ले जाए।
फेस ऑथेंटिकेशन और डेटा सिक्योरिटी
इस ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन की सुविधा है जिससे लॉगिन और पहचान दोनों अत्यधिक सुरक्षित होंगे। जैसे हम UPI से पेमेंट करते हैं, ठीक वैसे ही अब सिर्फ QR कोड स्कैन करके आधार वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा।
क्या होगा फायदा?
-
अब पहचान के लिए फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं
-
केवल वही जानकारी शेयर होगी जो यूजर चाहेगा
-
निजी डेटा सुरक्षित रहेगा
-
डिजिटल वेरिफिकेशन प्रोसेस तेज और आसान
केंद्रीय मंत्री का बयान
आधार संवाद कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। यह पहल भारत को ग्लोबल डिजिटल लीडरशिप की दिशा में आगे ले जाएगी।