खड़े डंपर से टकराई कार, भीषण हादसे में तीन की मौत, सात गंभीर घायल
राजस्थान में खाटूश्याम और सालासर दर्शन से लौटते वक्त खड़े डंपर से टकराई कार, तीन की मौत, सात घायल। हादसे का पूरा अपडेट पढ़ें।

बीकानेर/सुजानगढ़। राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ इलाके में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खड़े डंपर से कार के टकरा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास हुआ। हादसे में मृतकों की पहचान महावीर, सुरेश कुमार और ऊषा के रूप में हुई है।
कार में सवार सभी लोग बाड़मेर के बालोतरा के पाटोदी गांव के निवासी थे। सभी खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े डंपर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घायलों में हिमांशी, लक्षित, अनुष्का, धापू, दिवांशु, रिंकू और रवीना शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया। वहीं, दो घायलों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों के परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।