बेटी संग बाजार जा रही महिला के गले से सोने की चैन लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार

बीकानेर में दिनदहाड़े बेटी संग बाजार जा रही महिला के गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 0
बेटी संग बाजार जा रही महिला के गले से सोने की चैन लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बेटी संग बाजार जा रही महिला के गले से सोने की चैन लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार

बीकानेर।
शहर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के गले से सोने की चैन तोड़कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

पीड़िता पटेलनगर पवनपुरी निवासी कमला देवी ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई की सुबह करीब 11 से 11:30 बजे वह अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थी। जैसे ही वह डीआरएम ऑफिस के पास पहुंची, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक आए और गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए।

घटना के बाद महिला और उसकी बेटी घबरा गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। आए दिन हो रही ऐसी वारदातों ने आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।