विजयादशमी पर बीकानेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

विजयादशमी पर बीकानेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन हुआ। गायत्री माता बस्ती व जूनागढ़ नगर की गलियों में पुष्पवर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

 0
विजयादशमी पर बीकानेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

विजयादशमी पर बीकानेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

बीकानेर, 2 अक्टूबर 2025।
विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा बीकानेर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस वर्ष का आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।

गायत्री माता बस्ती, जूनागढ़ नगर में आयोजित इस विजय उत्सव पथ संचलन का शुभारंभ शस्त्र पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोनाली सक्सेना रहीं, वहीं महानगर प्रमुख पंकज जी ने संबोधित करते हुए संघ की विचारधारा और समाज सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला।

पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर शामिल हुए। संचलन के दौरान गायत्री माता बस्ती व जूनागढ़ नगर की गलियों में पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जूनागढ़ नगर सहकार्यवाहक सांवर जी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा जूनागढ़ बस्ती के प्रमुख किशन सोनी और व्यवस्थापक ज्ञान जी द्वारा तैयार की गई, जिससे यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक बन सका।

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) organized a grand procession in Bikaner on Vijayadashami.

Bikaner, October 2, 2025.
On the auspicious occasion of Vijayadashami, the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) organized a grand procession in Bikaner. This year's event holds special significance as the Sangh is celebrating its centenary year.

Held in Gayatri Mata Basti, Junagadh Nagar, the Vijay Utsav procession began with the worship of weapons. Dr. Sonali Saxena was the chief guest, while Metropolitan Chief Pankaj Ji addressed the gathering, highlighting the Sangh's ideology and the importance of social service.

Swayamsevaks participated in the procession in full uniform, marching in step. During the procession, the volunteers were given a grand welcome by showering flowers in the streets of Gayatri Mata Basti and Junagadh Nagar.

A large number of volunteers, including Junagadh Nagar Co-ordinator Sanwar Ji, were present at the event. The entire event was planned by Junagadh Basti Chief Kishan Soni and Manager Gyan Ji, making it a grand and historic event.