मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
बीकानेर। अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के ग्राम पंचायत 9 पीएसडी के गांव 2 पीएम में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल कालूराम को रावला के सरकारी अस्पताल से बीकानेर हायर सेंटर रेफर किया गया था, मगर कालूराम की इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई।
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रावला पुलिस थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए गए थे और वही कालूराम की मौत होने के बाद रावला पुलिस टीम को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
परिजनों ने थानाधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप
कालूराम की मौत पर परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया और मारपीट के आरोपियों को पकडऩे की मांग कर रहे है और थानाधिकारी बलंवत कुमार को सस्पेंड करने की मांग कर रहे है। उनका आरोप है कि सीआई की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया जिससे सीआई व उनके साथ मिले पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। वही आरोपियों ने 2 ट्रैक्टरों को भारी नुकसान पहुंचाया उसका मुआजवा भी दिलावने की मांग कर रहे है।
A person injured in a fight died during treatment, family members alleged murder
Bikaner. On Thursday, two parties got into a fight over an old rivalry in village 2 PM of Gram Panchayat 9 PSD of Rawla Mandi in Anupgarh district. One person was seriously injured in the fight between the two sides. The injured Kaluram was referred from the government hospital of Rawla to Bikaner Higher Center, but Kaluram died late Thursday night during treatment.
DSP Amarjeet Chawla said that mutual cases were registered in Rawla police station by both the parties and after the death of Kaluram, the Rawla police team has been sent to Bikaner PBM Hospital for postmortem. He said that teams have been formed to arrest the accused and raids are being conducted at the hideouts of the accused.
Family members put serious allegations on the SHO
On the death of Kaluram, the family members staged a dharna in front of PBM mortuary and are demanding the arrest of the accused of assault and are demanding the suspension of SHO Balwant Kumar. They allege that the incident was carried out with the connivance of the CI, due to which the CI and the policemen accompanying him should be suspended immediately. The accused caused heavy damage to 2 tractors and are also demanding compensation for that.