अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवाणी सुनी गुरद्वारे में मत्था टेक अनूपगढ़ में जनसंपर्क किया

 0
अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवाणी सुनी गुरद्वारे में मत्था टेक अनूपगढ़ में जनसंपर्क किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवाणी सुनी गुरद्वारे में मत्था टेक अनूपगढ़ में जनसंपर्क किया

बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अनूपगढ़  विधानसभा क्षेत्र में गुरद्वारे में संतो से गुरुवाणी सुनी लंगर में न केवल प्रसाद ग्रहण किया। बल्कि स्वयं अपने हाथ से श्रद्वालुओं को भोजन भी  करवाया मेघवाल में गुरद्वारे में मत्था टेक अनूपगढ़ के अनेक गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। 

इस दौरान मेघवाल ने अनूपगढ़ व्यापरियों व एडवोकेट सम्मेलन में  भाग लिया इस दौरान भाजपा  प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का का सभी जगह गर्मजोशी से स्वागत सत्कार कियागया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते  हुए मेघवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को इंगित करते हुए उसके निराकरण की बात कही साथ  ही केन्द्र सरकार की पिछले दस सालों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ी है देश महाशक्तियों की गिनती में आ गया और आर्थिक रूप से मजबूत हो गया। वहीं सभी वक्ताओं ने भी मतदाताओं से डबल इंजन की सरकार से प्रदेश को होने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए चौथी बार मेघवाल को जीताने तथा तीसरी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

 इस जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान लोकसभा प्रभारी अशोक नागपाल, योगेन्द्र, संतोष बावरी, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, ओम लखेसर, बलबीर लूथरा, मोहित छाबडा, प्रियंका बैलान, महावीर  चारण, विजय सोनी, मनोहरलाल पावला, गुमान सिंह राजपुरोहित, नक्षत्र, बिरधाराम, रामूराम, भगवानाराम, मेवा  सिंह, सुभाष, ज्ञानाराम, काला सिंह, सुबा सिंह, नायज सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश, कुलदीप सिंह, मखण सिंह, रतन सिंह, समन सिंह, कालूराम, पवन कुमार, फूसाराम विश्नोई, जीवणाराम, राजकुमार  कुम्हार, सहदेव भादू, मिठ्ठू सिंह, मनजीत कौर, नसीब कौर, नारायणीदेवी, मलकीत कौर,सीता देवी साथ रहे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT