20 साल के युवक का शव मिलने:पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर मिले घसीटने के निशान
20 साल के युवक का शव मिलने:पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर मिले घसीटने के निशान
अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी की रोही में अनूपगढ़ शाखा के किनारे बने सेना के बंकर में एक 20 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शनिवार शाम लगभग 6 बजे सड़क के किनारे काफी देर से एक लावारिश बाइक को खड़े देखा तो ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो नहर के किनारे बने सेना के बंकर में एक युवक का शव दिखाई दिया। युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर रावला एसएचओ बलवंत राम मौके पर पहुंचे और एसएचओ की सूचना पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी भी मौके पर पहुंची। मौके पर युवक की शिनाख्त आशीष पुत्र मुकेश निवासी गांव 3 केएचएम के रूप में हुई। एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।
लावारिश बाइक खड़ी देख हुआ शक
ग्रामीणों ने बताया कि गांव 5 पीएसडी रोही के पास सड़क के किनारे काफी देर तक एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी। बाइक को कई देर लावारिस हालत में खड़ा देख ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने बाइक के पास जाकर तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान नहर के किनारे बने बंकर में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक का शव देखते ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने और गांव के अन्य लोगों को दी।
पुलिस ने जांच की शुरू
एडिशनल एसपी ने बताया कि बाइक से कुछ दूरी पर लगभग 40 से 50 फीट तक मृतक को घसीटते हुए ले जाने के भी निशान मिले हैं। मृतक की हत्या कर मृतक को घसीटकर सेना के बंकर में फेंका गया होगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए हनुमानगढ़ से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है और पुलिस के द्वारा शनिवार रात्रि लगभग 12:30 बजे तक मौके पर जांच की जा रही थी।
बाइक से हुई मृतक की शिनाख्त
एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने मौके पर मिली बाइक के नंबर से मृतक की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि बाइक के नंबर से बाइक के मालिक को ट्रेस किया गया। जब बाइक के मालिक से फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि उसने कुछ समय पहले अपनी बाइक बेच दी थी। बाइक के पहले मालिक से बाइक को खरीदने वाले के मोबाइल नंबर लेकर पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने बताया कि आज उसका भांजा आशीष पुत्र मुकेश निवासी गांव 3 केएचएम बाइक मांग कर ले गया है। एसएचओ ने बताया कि इस तरह से मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कर पुष्टि की।
यह खबर भी पढ़ें:-
- 14 मई तक सांचौर राजस्थान में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा
- 10 वीं फेल ने खोल लिया 10 बेड का अस्पताल, मरीजों की लगी लाइन, कर दिये कई ऑपरेशन
- बेटी के शरीर में शैतानी आत्मा है, चीखें निकलती रहीं और फिर पूरे शरीर से पानी की तरह बहता रहा खून
- बीकानेर: बंद मकान में लटका मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या?
- उम्र भले ही 6 साल की, लेकिन बड़े-बड़े करते हैं प्रणाम...लोग कहते यह तो भगवान का अवतार
- शादी के कार्ड पर दूल्हे ने बारातियों से कर दी अपील, जिसने कोविशील्ड लगवाई थी तो
Dead body of 20 year old youth found: Police expressed suspicion of murder, marks of dragging found on the spot
There was a sensation when the dead body of a 20 year old youth was found in the army bunker built on the banks of Anupgarh branch in Rohi, village 5 of PSD, Rawla Mandi of Anupgarh district. The villagers saw an abandoned bike standing on the side of the road for a long time at around 6 pm on Saturday evening. When the villagers searched around, they found the dead body of a young man in the army bunker built on the banks of the canal. When the dead body of the youth was found, the villagers informed Rawala police station. On receiving the information, Rawala SHO Balwant Ram reached the spot and on the information of the SHO, Additional SP Surendra Kumar and Ghadsana SHO Kalavati Chaudhary also reached the spot. On the spot, the youth was identified as Ashish son of Mukesh, resident of village 3 KHM. Additional SP Surendra Kumar said that in the initial investigation the case seems to be a murder. FSL team was called to the spot.
Suspicious after seeing bike parked unclaimed
Villagers told that a bike was standing abandoned for a long time on the side of the road near village 5 PSD Rohi. Seeing the bike standing abandoned for a long time, the villagers became suspicious and started searching near the bike. He told that during the search, the body of a youth was found lying in a bunker built on the banks of the canal. As soon as they saw the dead body of the youth, some villagers informed Rawala police station and other people of the village.
Police started investigation
Additional SP said that marks of dragging the deceased for about 40 to 50 feet at some distance from the bike were also found. After killing the deceased, the deceased must have been dragged and thrown into the army bunker. He told that FSL team from Hanumangarh is also being called to the spot to investigate the matter and the investigation was being done by the police till around 12:30 am on Saturday night.
The deceased was identified from the bike.
SHO Balwant Ram said that it was difficult to identify the deceased. Police have identified the deceased from the number of the bike found on the spot. He told that the owner of the bike was traced using the bike number. When the owner of the bike was talked to on phone, he told that he had sold his bike some time ago. When the police contacted the first owner of the bike by taking the mobile number of the person who bought the bike, he told that today his nephew Ashish, son of Mukesh, resident of village 3 KHM, has taken the bike away on demand. The SHO said that in this way the deceased was identified and his family members were informed. On receiving the information, the family members of the deceased also reached the spot and confirmed the identity of the deceased.