जातिगत भेदभाव और छेड़छाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान जोधपुर में महिला ने छूआछूत और उत्पीड़न से त्रस्त होकर की आत्महत्या, विरोध में थाने का घेराव, एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदर्शन खत्म।

जातिगत भेदभाव और छेड़छाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
. .

जातिगत भेदभाव और छेड़छाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बेहद संवेदनशील और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय एक युवती ने जातिगत भेदभाव, छूआछूत और छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास से मिला सुसाइड नोट समाज में जारी भेदभाव और उत्पीड़न की बर्बर तस्वीर पेश करता है।

परिजनों के अनुसार, युवती लगातार पड़ोस के युवकों और उनकी मां द्वारा जातिगत अपमान, अभद्र भाषा, गलत नजरों से देखने और 30 अप्रैल को की गई मारपीट व शील भंग की घटना से मानसिक रूप से आहत थी। इस घटना की शिकायत पुलिस में पहले भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की

घटना के बाद शाम को गुस्साए परिजन व समाज के लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दियारात में थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसमें राज, विक्की और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट के तहत नामजद किया गया।

भदवासिया स्कूल के पास भी देर रात प्रदर्शन किया गया। मौके पर एसीपी और थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।