एक डिलीवरी में बच्चों से भर गया घर, जानिये एक साथ कितने हुए लड़का लड़की

 0
एक डिलीवरी में बच्चों से भर गया घर, जानिये एक साथ कितने हुए लड़का लड़की

एक डिलीवरी में बच्चों से भर गया घर, जानिये एक साथ कितने हुए लड़का लड़की

राजस्थान के जोधपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक महिलाओं ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। सभी बच्चों की हालत सही है। जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है।

दो लड़के दो लड़कियों को दिया जन्म
अस्पताल के स्टाफ के अनुसार जैसलमेर की रहने वाली तुल्छा पत्नी चंद्र सिंह ने बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। 4 मिनट में इन सभी का जन्म हुआ। इसके पहले भी महिला के दो बार डिलीवरी हुई लेकिन दोनों बार ही बच्चों की मौत हो गई। महिला ने ऑपरेशन के जरिए चारों बच्चों को जन्म दिया।

अस्पताल स्टॉफ ने कराई सफल डिलेवरी
अस्पताल स्टाफ के अनुसार पहले महिला की दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद इस बार परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जब महिला की सोनोग्राफी करवाई गई तो पता चला कि उसके चार बच्चे हैं। ऐसे में अस्पताल स्टाफ के सामने चैलेंज था कि इन सभी की सफल डिलीवरी कैसे हो। लेकिन आखिरकार इसके बाद सभी बच्चों की सफल डिलीवरी करवाई गई।


डॉक्टरों की निगरानी में महिला
भले ही महिला ने बच्चों को जन्म अब दिया हो लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह अस्पताल में ही चिकित्सकों की निगरानी में थी। अब जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई ऐसे केस सामने आए हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में नवजात बच्चों की मौत हो जाती है।

यह खबर भी पढ़ें:-

The house was filled with children in one delivery, know how many boys and girls were born together

A unique case has come to light from Jodhpur district of Rajasthan. Here a woman has given birth to four children simultaneously. The condition of all the children is fine. Who have been admitted to the intensive care unit of the hospital as a precaution.

Gave birth to two boys and two girls
According to the hospital staff, Tulcha's wife Chandra Singh, resident of Jaisalmer, has given birth to children. In which there are two boys and two girls. All of them were born in 4 minutes. Even before this, the woman had delivered twice but both the times the children died. The woman gave birth to all four children through operation.

Hospital staff made successful delivery
According to the hospital staff, this time the family brought her to the hospital after the death of her two children. When the woman's sonography was done, it was revealed that she had four children. In such a situation, the challenge before the hospital staff was how to ensure successful delivery of all these. But ultimately after this all the children were successfully delivered.


Woman under doctors supervision
Even though the woman has just given birth, she was under the observation of doctors in the hospital for the last one week. Now soon he will be discharged from the hospital. This is not the first case, many such cases have come to light before also. However, in most cases, newborn children die.