सुहागरात से पहले लगा दूल्हे को बड़ा झटका, ऐन वक्त पर दुल्हन ने दिखाया असली रूप
सुहागरात से पहले लगा दूल्हे को बड़ा झटका, ऐन वक्त पर दुल्हन ने दिखाया असली रूप
राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों ठग दुल्हनों की गैंग सक्रिय है। इसी तरह का एक मामला अब जोधपुर से सामने आया है। जोधपुर जिले की बनाड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन में दूल्हे के पास से तीन लाख रुपए भी चले गए। खुद की शादी में करीब चार लाख का खर्च हुआ सो अलग, उपर से दुल्हन उसकी आखों के सामने ही अपने प्रेमी के साथ निकल गई।
शादी के लिए मुश्किल से मिली थी दुल्हन
बनाड़ थाने में केस दर्ज कराने वाले दूल्हे भंवर सिंह ने बताया कि उसके पिता की मौत दस साल पहले हो गई थी। उसकी शादी के लिए परिवार ने चाची की मदद से बाडमेर निवासी अन्नू कंवर को तलाशा था। बीच में चाची का रिश्तेदार जो बिचौलिया था उसने कहा था कि लड़की अच्छी है, लेकिन गरीब है। उसके परिवार को पैसा देना होगा, लेकिन तुम्हारा घर बांधकर रखेगी, तुम याद करोगे की शादी हुई है। भंवर सिंह और परिवार के लोग बिचौलिया की बातों में आ गए।
चार दिन पहले हुई थी सगाई
चार दिन पहले सगाई हो गई, अगले ही दिन शादी हो गई और फिर दुल्हन अन्नू कंवर जोधपुर में अपने ससुराल आ गई। परसों रात सुहागरात की तैयारी थी। उसने अपने पति से शाम को कहा कि कुछ देर के लिए बाजार चलना है। पति भंवर सिंह बाइक पर बिठाकर उसे बाजार ले गया। घर से कुछ दूरी पर ही एक अन्य बाइक सवार इंतजार कर रहा था। उसने पति से बाइक रूकवाई और इंतजार कर रहे अपने प्रेमी के साथ बैठकर पति को बाय करते हुए निकल गई। कल इस मामले में ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी
- कोटगेट थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- भाजपा-कांग्रेस के 7 दिग्गज नेता, जीते तो बल्ले बल्ले, नहीं जीते तो भी रहेगी मौज
- 10 दिन पहले खरीदी थी नई गाड़ी, हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठी 6 अर्थियां
- लेडी डॉन के दोस्त का मर्डर, घर के बाहर गोलियों से भून डाला...पूरे इलाके में मचा कोहराम
- बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व प्रथम बार एतिहासिक चौराहे लोककला मांडना द्वारा सजाए जाएंगे
- राधा मोहन मंदिर के निर्माण हेतु समिति की बैठक सम्पन्न
Before the wedding night, the groom got a big shock, at the last moment the bride showed her true form.
These days, gangs of duped brides are active in many districts of Rajasthan. A similar case has now come to light from Jodhpur. Banar police station of Jodhpur district is investigating the case. Three lakh rupees also went away from the groom in three days. Nearly four lakh rupees were spent on his own wedding, and on top of that, the bride eloped with her lover in front of his eyes.
Had difficulty finding a bride for marriage
The groom Bhanwar Singh, who lodged the case at Banar police station, told that his father had died ten years ago. With the help of her aunt, the family had searched for Annu Kanwar, a resident of Barmer, for her marriage. The aunt's relative, who was the middleman, had said that the girl was good, but poor. Her family will have to pay money, but she will keep your house intact, you will remember that you are married. Bhanwar Singh and his family members got influenced by the talks of the middleman.
The engagement took place four days ago
The engagement took place four days ago, the marriage took place the very next day and then the bride Annu Kanwar came to her in-laws' house in Jodhpur. There were preparations for the wedding night the day before yesterday. She told her husband in the evening that she had to go to the market for some time. Husband Bhanwar Singh took her to the market on the bike. Another bike rider was waiting at some distance from the house. She made her husband stop the bike and sat with her waiting lover and left after saying goodbye to him. Yesterday, a case has been registered in this matter under various sections including cheating.