अमीरी का लालच और लव जिहाद: छांगुर पीर ने कैसे किया हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण?
₹100 करोड़ विदेशी फंडिंग और लव जिहाद से जुड़े छांगुर पीर के गहरे षड्यंत्र का खुलासा। ATS, ED और STF की संयुक्त कार्रवाई में सनसनीखेज राज सामने आए।
अमीरी का लालच, लव जिहाद और सनातन धर्म पर हमला: छांगुर पीर की साजिश का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हिंदुओं को जबरन इस्लाम में परिवर्तित कराने वाले छांगुर पीर के खिलाफ ATS, STF और ED ने बड़ा अभियान चलाया। छांगुर पीर, जिसे हाजी पीर जलालुद्दीन, पीर बाबा या हजरत बाबा भी कहा जाता था, पर आरोप है कि उसने ₹100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग के सहारे देश में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया।
पहला तरीका: लव जिहाद के जरिए हिंदू लड़कियों को फँसाना
छांगुर पीर अपने शागिर्दों से हिंदू लड़कियों को दोस्ती और प्यार के जाल में फँसवाता। उदाहरण के लिए मेराज अंसारी ने बाबरपुर, औरैया की एक हिंदू युवती को ‘रुद्र शर्मा’ बनकर फँसाया और फतेहपुर की मस्जिद में निकाह किया। निकाह के बाद युवती को सच्चाई पता चली कि रुद्र शर्मा असल में मेराज अंसारी है। युवती ने आरोप लगाया कि उसके भाई और पिता ने भी उसका शारीरिक शोषण किया और मेराज ने उसकी बहन से भी निकाह करने की कोशिश की।
जब युवती के पिता ने विरोध किया तो मेराज की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में युवती के माता-पिता जेल में बंद हैं।
दूसरा तरीका: अमीरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन
छांगुर पीर गरीब हिंदू मजदूरों को पैसे और बेहतर जीवन का लालच देता था। वह नीतू और नवीन रोहरा का उदाहरण देकर कहता कि इस्लाम अपनाओगे तो बंगला-गाड़ी सब मिलेगा। नरेंद्र, जग प्रसाद कश्यप और हरजीत इस झाँसे में आकर धर्म बदल बैठे। हरजीत ने बाद में घर वापसी कर ली और ATS के सामने पूरा सच बताया।
तीसरा तरीका: सनातन धर्म की बुराई कर मानसिक दबाव
छांगुर पीर गरीब और बेसहारा हिंदुओं को कहता कि हिंदू धर्म में कुछ नहीं रखा और इस्लाम अपनाने से सारी समस्याएँ खत्म हो जाएँगी। आजमगढ़ के चिरकिहिट गाँव में छांगुर के ठिकाने पर मजार में त्रिशूल मिलने से साफ हुआ कि सनातन धर्म के प्रतीकों का अपमान भी साजिश का हिस्सा था।
बब्बू चौधरी ने खोला राज
छांगुर के नजदीकी बब्बू चौधरी ने ही उसकी पोल खोली। पैसों के विवाद के बाद बब्बू ने सबूत इकट्ठा कर PMO को भेजे। इसके बाद ATS, STF और ED ने छापेमारी कर छांगुर को गिरफ्तार किया।
परिवार में भी जबरन निकाह
छांगुर ने नीतू उर्फ नसरीन की 15 वर्षीय बेटी का निकाह अपने नाती अरबाज (25 वर्षीय) से करा दिया। बच्ची को स्कूल नहीं जाने दिया जाता था ताकि वह बाहर किसी से सच्चाई न बता सके।
छांगुर का अपराध साम्राज्य
छांगुर का नेटवर्क खाड़ी देशों से करोड़ों की फंडिंग लेता था। उसने लग्जरी गाड़ियाँ, बंगले और कई संपत्तियाँ बनाई। गैंग में शामिल मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर लड़कियों को फँसाते और जबरन धर्म बदलवाते। पुलिस को गैंग के 40 बैंक खातों में भारी लेनदेन के सबूत मिले हैं।
फिलहाल छांगुर और उसके सहयोगी नीतू रोहरा पुलिस की गिरफ्त में हैं। 14 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। छांगुर के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
यह मामला केवल धर्मांतरण नहीं बल्कि एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है। ATS और ED लगातार छांगुर के पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हुई हैं।