खत्री समाज वैश्विक थिंकर्स मीट 2026: जयपुर में 15 मार्च को अखिल भारतीय एकीकरण पर बड़े सम्मेलन की तैयारी
खत्री समाज वैश्विक थिंकर्स मीट 2026: जयपुर में 15 मार्च को अखिल भारतीय एकीकरण पर बड़े सम्मेलन की तैयारी
जयपुर।
माता हिंगलाज एवं वरुणदेव चैरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), अपनी संरक्षक संस्था अखिल भारतीय खत्री-मोदी-अरोड़ा समन्वय समिति (भारत) के संरक्षण में एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है। खत्री समाज के सभी नौ घटकों सिख, सिंधी, तैलीय, भाटिया, मुल्तानी, अरोड़ा, मोदी, पंजाबी और ब्रह्म खत्री को एक मंच पर जोड़ते हुए 15 मार्च 2026 (रविवार) को मानसरोवर स्थित शिप्रा रिसोर्ट, जयपुर में वैश्विक थिंकर्स मीट आयोजित की जाएगी।
पिछले 20 वर्षों से समाजसेवा और धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रहा ट्रस्ट इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में पूरे भारत में कार्यरत खत्री समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों को आमंत्रित करेगा। यह सम्मेलन किसी संस्था के विलय या विभाजन के बजाय, साझा विचारधारा व सहयोग को मजबूत करने का प्रयास है।
आयोजन समिति का उद्देश्य समाज के विभिन्न घटकों को जोड़ते हुए युवाओं को शिक्षा, स्वावलंबन और समाजसेवा के लिए प्रेरित करना है। मीटिंग में आधुनिक शिक्षा के साथ समाजिक संरचना, भविष्य की दिशा, प्रतिभाओं को मंच, तथा समाज में आपसी वैवाहिक व सांस्कृतिक समन्वय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आयोजक मानते हैं कि सकारात्मक संवाद से एक ऐसा विचार-आधार विकसित हो सकेगा जो पूरे खत्री समाज को जोड़ने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में देश भर से आए श्रेष्ठ वक्ताओं के विचार रखे जाएंगे। प्रतिभागियों को उनके निवास, खान-पान एवं मंच संचालन की व्यवस्था पूर्व सहमति के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी समाजबंधुओं से निवेदन है कि वे तन, मन, धन से सहयोग प्रदान कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाएँ।
कार्यक्रम विवरण
???? तारीख: 15 मार्च 2026, रविवार
???? स्थान: शिप्रा रिसोर्ट, मानसरोवर, जयपुर
???? उद्देश्य: समाज एकीकरण, शिक्षा जागरूकता, युवा नेतृत्व व विचार विमर्श
आयोजक एवं निमंत्रक
खत्री राजेन्द्र मोदी (जयपुर)
खत्री सुरेश नरूला (जयपुर)
खत्री बालयोगी विष्णुजी अरोड़ा (जावरा)
खत्री शिवप्रकाश अरोड़ा (जोधपुर)
खत्री के. एन. खत्री (जयपुर)
खत्री राजेश अरोड़ा (रतलाम)
खत्री हरीश मच्छर (गुजरात)
खत्री रजनी अरोड़ा (मुंबई)
खत्री किरण बत्रा (झांसी)
खत्री दुर्गेश मेहरोत्रा (लखनऊ)
खत्री अनिता छुंछा (चेन्नई)
खत्री शर्मिष्ठा (गुजरात)
खत्री मीना अरोड़ा, रतन देवी, कामना नरूला, शशिकांत मोदी, नरेश खत्री, जितेंद्र नय्यर, दीपक अरोड़ा, राधा खत्री, सुधीर मोदी, विजय लक्ष्मी मोदी, मनीष खत्री, विजया खत्री, सतीश मोदी, महेश मोदी, विजय मोदी, अमित मोदी, अविनाश मोदी, सूरज खत्री, दिव्य मोदी, गोविंद मोदी, मुरली खत्री, राहुल खत्री, किशनलाल मोदी और अन्य कार्यकर्ता…


