अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख, युवती की सगाई तोड़वाने की धमकी, युवक के खिलाफ केस दर्ज

युवती ने आरोपी युवक पर ब्लैकमेलिंग, वीडियो वायरल करने की धमकी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।

 0
अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख, युवती की सगाई तोड़वाने की धमकी, युवक के खिलाफ केस दर्ज
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख, युवती की सगाई तोड़वाने की धमकी, युवक के खिलाफ केस दर्ज

रतनगढ़ (चूरू)।
एक 19 वर्षीय युवती ने मोहल्ले के युवक पर ब्लैकमेलिंग, अश्लील वीडियो बनाने और सगाई तोड़वाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रतनगढ़ पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि युवती की शिकायत के अनुसार, करीब तीन वर्ष पूर्व जब वह नाबालिग थी, तब एक महिला के घर उसकी एक युवक से जान-पहचान हुई। कुछ समय बाद युवक ने उसे अकेला पाकर अश्लील वीडियो बना लिया, और बाद में वीडियो के माध्यम से उसे धमकाना व ब्लैकमेल करना शुरू किया।

आरोपी युवक ने पांच लाख रुपये की मांग की और हाल ही में युवती की हुई सगाई को तोड़वाने के लिए उसका वीडियो मंगेतर को भेजने की धमकी दी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है, और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।