18 साल की लड़की ने सिसक-सिसक कर सुनाई हैवानियत की कहानी, फूट-फूटकर रो पड़े घरवाले, दिल दहला देगी ये घटना

18 साल की लड़की ने सिसक-सिसक कर सुनाई हैवानियत की कहानी, फूट-फूटकर रो पड़े घरवाले, दिल दहला देगी ये घटना

18 साल की लड़की ने सिसक-सिसक कर सुनाई हैवानियत की कहानी, फूट-फूटकर रो पड़े घरवाले, दिल दहला देगी ये घटना

 राजस्थान के चूरू जिले में रहने वाली 18 साल की लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई। उसका अपहरण कर तीन लड़के उसे जबरन होटल में ले गए। वहां उसके साथ घंटों दरिंदगी की, उसके वीडियो बनाए और बाद में उसे जबरन जहर पिला दिया। उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे सुनसान जगह पर फेंक गए। उसे किसी ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उसने पुलिस और परिवार के सामने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में जानकार दी और फिर उसकी जान चली गई। सरदार शहर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

बलात्कार कर पिलाया जहर
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि लड़की के अंकल ने केस दर्ज कराया है। लड़की बीएड की पढ़ाई कर रही थी। वह तारानगर इलाके से पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। तीस अप्रेल को जब वह घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। बाद में उसी रात उसे अस्पताल में भर्ती पाया गया। उसने बताया कि महेश कुमार नाम का एक शख्स उसे अपने दो दोस्तों के साथ जबरन ले गया। उसे रतनगढ़ रोड पर एक होटल में ले गए और उसके साथ कई बार गैंगरेप किया। उसके बाद उसे पीने के लिए कुछ दिया, जो जहर था।


इलाज के लिए किया रेफर, फिर भी मौत
लड़की को पहले सरदार शहर इलाके में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से कल उसे बीकानेर जिले के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया है। इस घटना के बारे में अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-


18 year old girl sobbingly narrated the story of cruelty, the family members wept bitterly, this incident will shock the hearts.

  The limits of cruelty were crossed with an 18 year old girl living in Churu district of Rajasthan. Three boys kidnapped him and forcibly took him to a hotel. There they tortured her for hours, made videos of her and later forced her to drink poison. After that, he was thrown at a deserted place in an unconscious state. Someone admitted him to the hospital. There he informed the police and family about the brutality that happened to him and then he lost his life. Sardar city police is investigating the incident.

raped and poisoned
Based on the report, police said that the girl's uncle has registered a case. The girl was studying B.Ed. She used to go to college to study from Taranagar area. When she left home on April 30, she did not return. Later that night he was found admitted to the hospital. He told that a man named Mahesh Kumar forcibly took him along with his two friends. They took her to a hotel on Ratangarh Road and gang-raped her several times. After that he was given something to drink, which was poison.


Referred for treatment, still died
The girl was first admitted to the hospital in Sardar Shahr area. From there he was referred to Bikaner district yesterday. Where he died during treatment. The police have handed over the body to the family. A case has now been registered regarding this incident. Police is searching for the accused.