प्रेमी के लिए दूसरे मर्दों के साथ रात गुजारने तैयार हुई प्रेमिका, 3 बार हुई प्रेग्नेट
प्रेमी के लिए दूसरे मर्दों के साथ रात गुजारने तैयार हुई प्रेमिका, 3 बार हुई प्रेग्नेट
पति से तलाक होने के बाद दिल्ली की एक महिला का राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले रामशेष नाम के युवक से संपर्क हो गया। राम ने दिल्ली वाली महिला को अलवर के नीमराना इलाके में एक कमरा दिलाया और उसके साथ लिव ईन रिलेशनशिप में रहने लगा। कुछ दिन बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे थे। इसी बीच जब रामशेष पर बहुत अधिक कर्ज हो गया तो उसने कर्जा उतारने के लिए अपनी ही प्रेमिका को दोस्तों के साथ सुलाना शुरू कर दिया।
प्रेमी ने लिया उधार पैसा
प्रेमिका के साथ मौज मस्ती और अय्याशी करने के लिए राम ने अपने कई दोस्तों से उधार लिया, लेकिन जब उधार चुकाने की बारी आई तो उसने अपनी प्रेमिका को आगे कर दिया। अलवर पुलिस ने युवती की शिकायत पर अब प्रेमी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लिव इन रिलेशनशिप में थे प्रेमी प्रेमिका
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि राम करीब तीन-चार साल से युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। युवती को राम ने यह बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह जल्द ही शादी कर लेगा। लेकिन इस बीच राम ने यह भी कहा कि उस पर कुछ कर्ज हुआ है, वह कर्ज उतारने के लिए उसे मदद करनी होगी।
कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका का सहारा
उसके बाद राम अपने घर पर अपने दोस्तों को बुलाता रहा और अपने प्रेमिका को उनके हवाले करता चला गया। 3 साल में प्रेमिका करीब चार बार प्रेग्नेंट हुई, लेकिन हर बार राम ने गर्भपात करवा दिया।
मारपीट कर फरार हो गया प्रेमी
पीड़ित ने पुलिस को बताया 28 अप्रैल को आरोपी राम उससे मारपीट कर फरार हो गया। उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया । इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- शादी के 16 साल बाद बेटा हुआ, मन्नत पूरी करने गए और इकलौती बेटी समेत 3 की मौत
- जब ये ही ले रहे हैं रिश्वत, तो कैसे खत्म होगा भ्रष्टाचार, सिर्फ नाम हटाने के लिए 9.50 लाख रुपए
- इन जुड़वा भाइयों पर बने फिल्म तो होगी 'सुपरहिट', साथ पढ़े, एक ही दिन नौकरी लगी, अब एक साथ रिटायर
- सरकारी कर्मचारियों की कम हो जाएगी Week में एक छुट्टी, अब 5 डे वीक नहीं बल्कि 6 डे वीक होगा
- बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर
- कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें
Girlfriend agreed to spend the night with other men for her lover, got pregnant thrice
After divorce from her husband, a woman from Delhi came in contact with a young man named Ramshesh living in Alwar district of Rajasthan. Ram got the Delhi woman a room in Neemrana area of Alwar and started living in a live-in relationship with her. After a few days, both husbands started living like husband and wife. Meanwhile, when Ramshesh had a lot of debt, he started making his own girlfriend sleep with his friends to pay off the debt.
lover borrowed money
To have fun and debauchery with his girlfriend, Ram borrowed money from many of his friends, but when it came time to repay the loan, he put his girlfriend in front. Alwar police has now registered a case against her lover Ram on the complaint of the girl.
Lover and girlfriend were in live in relationship
On the basis of the report lodged, the police said that Ram was living in a live-in relationship with the girl for about three-four years. Ram had told the girl that he was not married and that he would get married soon. But meanwhile Ram also said that he has some debt and he will have to help him to repay that debt.
Girlfriend's support to pay off debt
After that Ram kept calling his friends to his house and handed over his girlfriend to them. The girlfriend became pregnant about four times in 3 years, but every time Ram got her aborted.
The lover ran away after assaulting her
The victim told the police that on April 28, the accused Ram beat him up and ran away. After that he switched off the phone. Now a case has been registered in this matter.