महावीर इंटरनेशनल ने बच्चों को सिखाया पेपर बैग बनाना, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बीकानेर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा बच्चों के लिए पेपर बैग बनाने की कार्यशाला आयोजित, प्लास्टिक के नुकसान और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता।

महावीर इंटरनेशनल ने बच्चों को सिखाया पेपर बैग बनाना, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बीकानेर, नेशनल पेपर बैग डे के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर द्वारा पवनपुरी चैरिटेबल विद्यालय में पेपर बैग बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बच्चों को इको-फ्रेंडली विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा ने बच्चों को प्लास्टिक के नुकसान बताए और इसके उपयोग से बचने का आग्रह किया। कार्यशाला में सुश्री महक गुप्ता ने बच्चों को पेपर बैग बनाने की तकनीक सिखाई और बताया कि पेपर बैग का उपयोग कर हम पर्यावरण में कचरा कम कर सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि पेपर बैग इको-फ्रेंडली विकल्प है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि समुद्र और अन्य जल स्रोतों में प्लास्टिक का कचरा जीव-जंतुओं के लिए घातक है।
केंद्र सचिव वीर चंद्र कुमार राखेचा ने बताया कि प्लास्टिक जलाने से वायु प्रदूषण होता है, जबकि पेपर बैग से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर महावीर प्रवाह ई-चौपाल विशेषांक का भी वितरण किया गया। गंगाशहर केंद्र द्वारा बच्चों को कपड़े के थैले, चिप्स, बिस्किट व जूस भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेहा शर्मा, सृष्टि शेखावत, लक्ष्मी गहलोत, रुखसार आदि का भी योगदान रहा।