राजस्थान के शॉकिंग क्राइम ने दहला दिया पूरा इलाका, लोग बोले-दुश्मन को भी ना मिले ऐसा पड़ोसी

राजस्थान के शॉकिंग क्राइम ने दहला दिया पूरा इलाका, लोग बोले-दुश्मन को भी ना मिले ऐसा पड़ोसी

राजस्थान के शॉकिंग क्राइम ने दहला दिया पूरा इलाका, लोग बोले-दुश्मन को भी ना मिले ऐसा पड़ोसी

दुआ करना की आपका पड़ोसी ऐसा ना हो, सामान्य सी बात पर पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी पिता और पुत्र को इतनी बुरी मौत दी कि कसाई भी ऐसा नहीं करते...। पिता और बेटे के सिर में इतने लट्ठ मारे की खोपड़ी ही चूर - चूर हो गई। दोनो के शव गांव के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। मामला अलवर जिले के सदर थाना इलाके का है।

गांव में लगी है पुलिस और फोर्स
पुलिस ने बताया कि करौली गांव में रहने वाले सूरज सिंह और उसके बेटे रॉबिन सिंह की पड़ोसी दयाल कुमार ने हत्या कर दी। दयाल को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कहा कि हां उसने ही मारा है। बाद में दयाल और परिवार के दो अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। गांव में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए अलग से फोर्स लगाई गई है।

दोनो पड़ोसी हैं और मामूली झगड़े...में हुई मौत
पुलिस ने बताया कि दयाल और उसके पड़ोसी सूरज सिंह के बीच कोई खास विवाद नहीं था। दोनो पड़ोसी हैं और मामूली झगड़े.... जो अक्सर पड़ोसियों में चलते हैं, इसी तरह का मामला था। दयाल कुमार झुझुनूं जिले में एक मैरिज गार्डन का मैनेजर था। वह दो दिन पहले अपने काम से अवकाश लेकर आया था। कल दोपहर मं उसने सूरज सिंह को धमकी दी थी कि अब ज्यादा दिन नहीं हैं तेरे पास....। उसके बाद रात सवा बजे झगड़ा किया। सूरज को बचाने बेटा रॉबिन सिंह आया तो दोनो की हत्या कर दी और लाश को सड़क पर फेंक दिया। कुछ देर में ही कुत्तों का झुंड़ आने लगा, लेकिन पुलिस समय रहते पहुंच गई।

Rajasthan's shocking crime shook the whole area, people said- even the enemy should not get such a neighbor

Pray that your neighbor should not be like this, on a normal matter, the neighbor gave such a bad death to his own neighbor father and son that even butchers do not do this.... The father and son were hit so hard on the head with sticks that their skulls were broken. The bodies of both have been kept in the mortuary of the village's government hospital. The case is of Sadar police station area of ​​​​Alwar district.

Police and force deployed in the village
Police said that Suraj Singh and his son Robin Singh, living in Karauli village, were murdered by neighbor Dayal Kumar. When the police caught Dayal, he said that yes he had killed them. Later Dayal and two other people of the family were arrested. A separate force has been deployed to ensure that the atmosphere in the village does not deteriorate.

Both are neighbors and died in a minor quarrel...
Police said that there was no special dispute between Dayal and his neighbor Suraj Singh. Both are neighbours and it was a case of petty quarrels... which often happen between neighbours. Dayal Kumar was the manager of a marriage garden in Jhunjhunu district. He had taken leave from his work two days ago. Yesterday afternoon he had threatened Suraj Singh that he does not have many days left.... After that they had a fight at 1:15 am. When son Robin Singh came to save Suraj, both were killed and the bodies were thrown on the road. In a short while, a pack of dogs started coming, but the police reached on time.