अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा

 0
अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अंतिम संस्कार के लिए तरस रही मां की लाश, 3 दिन से शव के पास बैठकर रो रहा बेटा

राजस्थान में आज 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। हर गली-मोहल्ले में केवल वोट ही वोट की बात हो रही है लेकिन अलवर में एक 10 साल का मासूम अपनी मां की लाश को लेकर तीन दिनों से रो रहा है। लेकिन कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ रहा है।  हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना की कई लोगों को जानकारी भी है। लेकिन मानवता दिखाने के लिए भी कोई आगे नहीं आ रहा है।

कैंसर से हुई महिला की मौत
इस लड़के का नाम रोहित है जो अलवर का ही रहने वाला है। इसकी मां का नाम प्रेम देवी है इसके पहले कैंसर था और 17 अप्रैल को इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रोहित बताता है कि बड़े भाई के अलावा उसकी इस दुनिया में और कोई नहीं है। बड़ा भाई नजदीकी ही खैरथल कस्बे में मजदूरी का काम करता है लेकिन उसे भी कई बार फोन किया वह फोन नहीं उठा रहा।

घर में नहीं कोई अपना
पिता की मौत भी काफी समय पहले हो चुकी है और ननिहाल में भी कोई नहीं है। रोहित कहता है कि 17 अप्रैल को मेरी मां ने पानी पिया था और उसके बाद वह बेसुध होकर गिर गई। रोहित दौड़कर डॉक्टर को बुलाकर लाया तो डॉक्टर ने चेकअप किया और फिर कुछ कहे बिना ही वहां से निकल गए। और फिर मां को ले जाने के लिए कुछ लोग आए जो उन्हें मोर्चरी में ले गए। रोहित कैसा है कि उसकी स्कूल में छुट्टियां ज्यादा हो गई ऐसे में स्कूल वालों ने भी उसका नाम काट दिया। वही मामले में पुलिस का कहना है कि कई जगह सूचना दी गई है लेकिन अब तक कोई भी नही आया है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Mother's dead body longing for last rites, son crying sitting near the dead body for 3 days

Voting is going on for Lok Sabha elections on 12 seats in Rajasthan today. There is only talk of vote in every street and locality, but in Alwar, a 10 year old innocent child has been crying for three days over his mother's dead body. But no one is coming for the last rites. The surprising thing is that many people are aware of this incident. But no one is coming forward to show humanity.

Woman died of cancer
The name of this boy is Rohit who is a resident of Alwar. His mother's name is Prem Devi. Earlier she had cancer and she died in the government hospital during treatment on April 17. Rohit tells that apart from his elder brother, he has no one else in this world. The elder brother works as a laborer in the nearby Khairthal town but even after calling him several times, he was not picking up the phone.

there is no one at home
The father also died a long time ago and there is no one in the maternal family. Rohit says that on April 17, my mother drank water and after that she fell unconscious. When Rohit ran and called the doctor, the doctor did the checkup and then left from there without saying anything. And then some people came to take the mother and took her to the mortuary. How is Rohit that because he has too many holidays in school, the school people also removed his name. In the same case, the police say that information has been given at many places but till now no one has come.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT