कलेक्ट्रेट में घुसे तीन आतंकी, कुछ लोगों को बनाया बंधक, पुलिस व आतंकी आमने सामने
बाड़मेर कलेक्ट्रेट में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल, 35 मिनट में सेना-पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा और एक को मार गिराया।

कलेक्ट्रेट में घुसे तीन आतंकी, कुछ लोगों को बनाया बंधक, पुलिस व आतंकी आमने सामने
बाड़मेर। सीमावर्ती जिले बाड़मेर में बुधवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आतंकियों के घुसपैठ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई इस ड्रिल में महज 35 मिनट में पुलिस और सेना ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को सरेंडर करवा दिया और एक को मार गिराया।
ड्रिल के दौरान तीन आतंकी हथियार और गोला-बारूद के साथ कलेक्ट्रेट में घुसे और वहां मौजूद सिविलियनों को बंधक बना लिया। तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग की घेराबंदी की और आर्मी व एयरफोर्स को सूचना दी। सेना की विशेष टीमों ने डॉग स्क्वायड और आधुनिक हथियारों के साथ बिल्डिंग का गेट विस्फोट से उड़ाकर अंदर प्रवेश किया।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य सीमावर्ती जिले की सुरक्षा तैयारियों की जांच करना और आतंकवादी हमले जैसी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की रणनीति को परखना था। इसमें आर्मी, पुलिस, बीएसएफ, एयरफोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया।
इस ड्रिल के दौरान सीसीटीवी, ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। सेना ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दो आतंकियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान कुछ सिविल लोग भी बंधक बने जिन्हें सुरक्षित छुड़ा लिया गया।
करीब 100 से अधिक जवान और अधिकारी इस अभ्यास का हिस्सा बने।