राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान

 0
राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान

राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान

राजस्थान में गर्मी चरम पर है, बाड़मेर में मंगलवार को सर्वाधिक 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. गर्मी की तपिश को देखते हुए सरकार ने 8-9 मई को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. तापमान बढ़ने से बाड़मेर में लू के थपेड़ों और उमस से आमजन बेहाल है.

बाड़मेर में आज भी पारा 45 के पार जाने की संभावना है. शायद यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में 8- 9 मई को छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. धूप की तपिश और लू के थपेड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे द्वारा अधिकृत जिला कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया. 

मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 मई को राजस्थान में तापमान में 2-3 डिग्री तापमान और बढ़ सकता है, जिसके चलते लू के थपेड़ों और उमस का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते तापमान और लू से बचने के लिए लोगो के लिए बाकायदा एडवाइजारी किया है, ताकि लोग बढ़ते तापमान में सुरक्षित रख सकें.

यह खबर भी पढ़ें:-

Heat is at its peak in Rajasthan, temperature crossed 45 degrees

The heat is at its peak in Rajasthan, the highest temperature of 45.2 degrees was recorded in Barmer on Tuesday. In view of the heat of summer, the government has declared a holiday in schools on 8-9 May. Due to increase in temperature, people in Barmer are suffering from heat wave and humidity.

There is a possibility of mercury crossing 45 in Barmer even today. Perhaps this is the reason why holidays have been declared in government schools on 8-9 May. In view of the scorching heat and heat wave, the District Collector authorized by the Health Department announced holidays in government schools.

According to the Meteorological Department, the temperature in Rajasthan may increase by 2-3 degrees on May 8 and 9, due to which one may have to face heat waves and humidity. The Health Department has issued advisory to the people to avoid rising temperatures and heat wave, so that people can stay safe in the rising temperatures.