इश्क में इस कदर डूबी नाबलिग पत्नी, खुद हो गई विधवा...क्रूर बीवी के सच ने होश उड़ा दिए
नाबालिग बीवी अपने स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त से इश्क करती थी। शादी के बाद भी दोनों के शारीरिक संबंध बनते रहे। जब पति को पता चला तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को फिल्मी अंदाज में ठिकाने लगा दिया। मामला राजस्थान के बाड़मेर का है।
इश्क में इस कदर डूबी नाबलिग पत्नी, खुद हो गई विधवा...क्रूर बीवी के सच ने होश उड़ा दिए
राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ग्रामीण क्षेत्र में बने टैंक से एक युवक का शव बरामद किया है। जो पूरी तरह से सड़ चुका है। जिस युवक का यह शव है। उसकी हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से करवाई। अब पुलिस ने 1 साल बाद हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 3 मई 2023 को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
पत्नी स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त से करती थी इश्क
बाड़मेर के सदर थाना इलाके में रहने वाले युवक खरताराम और उसकी नाबालिग पत्नी के बीच पिछले मई महीने में ही कहासुनी हुई थी। वहीं नाबालिग पत्नी अपने साथ स्कूल में पढ़ने वाले दिनेश से इश्क करती थी। ऐसे में उसने दिनेश को कहा कि मेरे पति को मौत के घाट उतार दो। इसके बाद दिनेश ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
फिल्मी स्टाइल में मर्डर के बाद ठिकाने लगाई थी लाश
दोनों ने युवक को मारने के बाद पहले तो उसकी बॉडी को कपड़े में लपेटा और फिर रैगजीन के मोटे कपड़े में लपेटकर उसे टैंक में फेंका। आरोपी दिनेश इतना शातिर था कि उसने अपनी प्रेमिका के घर आने से पहले बाइक को भी सड़क पर ही खड़ा कर दिया। वहीं मृतक युवक के जूते भी उसने पहनें ताकि ऐसा लगे कि जूते पहनकर मृतक घर से कहीं चला गया।
इश्क के खुलासा होने पर सामने आ गया पूरा सीक्रेट
युवक के अचानक लापता होने के बाद पुलिस ने केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य भी कई राज्यों में तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और संदिग्ध लगने वाले दिनेश से भी पूछताछ की लेकिन वह हर बार पुलिस को गुमराह करते रहे। आखिरकार अंत में जब पुलिस को पता लगा कि दिनेश और युवक की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है तो पूरी स्थिति क्लियर हुई जिसके बाद पुलिस ने इस वारदात को खोला।
The minor wife was so engrossed in love that she herself became a widow...the truth about the cruel wife shocked the senses.
A surprising case has come to light from Barmer district of Rajasthan. Here the police have recovered the body of a youth from a tank built in a rural area. Which is completely rotten. The young man whose body this is. His wife got him murdered by her lover. Now the police has revealed the murder case after 1 year. According to the police, this murder was carried out on 3 May 2023.
Wife used to love school friend
There was an altercation between Khataram, a youth living in Sadar police station area of Barmer, and his minor wife in the month of May itself. The minor wife was in love with Dinesh, who studied with her in school. In such a situation, she told Dinesh to kill her husband. After this Dinesh carried out this entire massacre.
The dead body was disposed of after the murder in film style.
After killing the young man, both of them first wrapped his body in a cloth and then wrapped it in a thick rag cloth and threw it in the tank. Accused Dinesh was so clever that he even parked the bike on the road before coming to his girlfriend's house. At the same time, he also wore the shoes of the deceased youth so that it seemed that the deceased left the house wearing the shoes.
The whole secret came out after the revelation of love
After the sudden disappearance of the youth, the police searched not only in Rajasthan but also in many other states but could not find anything. After this, the police also interrogated the wife and the suspicious Dinesh, but he kept misleading the police every time. Ultimately, when the police came to know that there was a love affair going on between Dinesh and the young man's wife, the whole situation became clear, after which the police uncovered this incident.