अवैध गैस रिफलिंग गैराज में लगी आग, ठीक होने के लिए आई बाइक्स जलकर राख हुई

अवैध गैस रिफलिंग गैराज में लगी आग, ठीक होने के लिए आई बाइक्स जलकर राख हुई

अवैध गैस रिफलिंग गैराज में लगी आग, ठीक होने के लिए आई बाइक्स जलकर राख हुई

बीकानेर। अवैध रूप से चल रहे गैस रिफलिंग गैराज बड़े हादसे का कारण बन रहे हैं। शुक्रवार शाम खाजूवाला में ऐसे ही एक गैराज में गैस लीक होने से आग लग गई। जिससे पांच-छह वाहन पूरी तरह जल गए। उधर, प्रशासन ने अब इन गैराज पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। खाजूवाला में शुक्रवार शाम कार गैराज में आग लग गई। ये आग पास ही खड़ी दर्जन बाइक व कार तक पहुंच गई। कुछ बाइक तो पूरी तरह जल गई। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस व नगरपालिका की टीमें मौके पर पहुंची। 

आग को बुझाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया। रावला रोड़ पर सीओ कार्यालय के पास कार गैराज में आग लगी। जिससे एक कार व 3 बाइक जलकर राख हो गई और 2 कार व एक बाइक भी आधा जली। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार व थानाधिकारी बलवंत कुमार मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है या फिर गैस लीकेज, इसकी जांच की जा रही है। यहां पर वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत की जा रही है। 

करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य मार्ग होने के कारण घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्राफिक जाम हो गया। उधर, खाजूवाला के एसडीएम रमेश कुमार महेरिया ने बताया कि अवैध तरीके से गैस रिफलिंग के खिलाफ प्रशासन अभियान शुरू करेगा। इस संबंध में रसद विभाग को भी पत्र लिखा गया है। क्षेत्र में अवैध रूप से रिफलिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Fire broke out in illegal gas refilling garage, bikes that came for repair were burnt to ashes.

Bikaner. Illegally running gas refilling garages are causing major accidents. On Friday evening, a fire broke out in one such garage in Khajuwala due to gas leakage. Due to which five-six vehicles were completely burnt. On the other hand, the administration has now prepared to take strict action against these garages. A fire broke out in a car garage in Khajuwala on Friday evening. The fire reached dozens of bikes and cars parked nearby. Some bikes were completely burnt. After the information, Khajuwala police and municipal teams reached the spot.

The fire was extinguished and the traffic system was restored. Fire broke out in the car garage near the CO office on Rawla Road. Due to which one car and 3 bikes were burnt to ashes and 2 cars and one bike were also half burnt. Khajuwala CO Vinod Kumar and Police Officer Balwant Kumar reached the spot. The cause of the fire is being investigated whether it is short circuit or gas leakage. Here, complaints are being made about illegal gas refilling in vehicles.

The fire could be controlled after about half an hour of effort. The police had to make a lot of efforts to extinguish the fire. Since it was a main road, a huge crowd gathered at the incident site and there was a traffic jam. On the other hand, Khajuwala SDM Ramesh Kumar Maheria said that the administration will start a campaign against illegal gas refilling. A letter has also been written to the logistics department in this regard. Strict action will be taken against those doing illegal refilling in the area.