राजस्थान में नकली देसी घी का भंडाफोड़, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

राजस्थान में नकली देसी घी का भंडाफोड़, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

राजस्थान में नकली देसी घी का भंडाफोड़, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी खबर आई है। राजस्थान में नकली घी का भंडाफोड़ हुआ। यहां आज शुक्रवार (17 मई) को स्वास्थ्य विभाग और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में छापेमारी की गई और पूरी की पूरी फैक्ट्री ही सील कर दी गई है।फैक्ट्री में 13500 लीटर से भी ज्यादा नकली देसी घी रखा हुआ था, जिसे सरस के नाम से बेचा जाता था। बता दें कि सरस घी राजस्थान में सबसे बड़ा ब्रांड है। इसी के नाम से यह नकली घी बेचा जा रहा था।

फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है।‌ डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

600 रुपए किलो की घी 350 में
फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है।‌ डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है। राजस्थान में जो सरस घी बेचा जाता है, वह करीब 600 रुपए किलो की पैकिंग में बेचा जाता है। लेकिन गुजरात से आया हुआ नकली सरस घी जिसे असली बताकर बेचा जा रहा था , उसकी कीमत 350 रुपए ली जा रही थी।

Fake desi ghee busted in Rajasthan, the biggest action taken so far

The biggest news has come from Jaipur, the capital of Rajasthan. Fake ghee busted in Rajasthan. Here today on Friday (May 17), the team of Health Department and Food Department conducted the biggest raid so far. A raid was conducted in Vishwakarma area of Jaipur and the entire factory was sealed. More than 13500 liters of fake desi ghee was kept in the factory, which was sold in the name of Saras. Let us tell you that Saras Ghee is the biggest brand in Rajasthan. This fake ghee was being sold in this name.

Food Department officer Pankaj Ojha said that the factory located in Sikar Road Vishwakarma area has been raided. A large quantity of fake ghee has been sealed here. The owner of the depot is Mahendra Jain. Action is being taken against him. This material was coming from Daman Diu in Gujarat. Even before this a large quantity of goods had been sold. This action was taken after information regarding this was received from an informer.

600 kg ghee for 350 rupees
Food Department officer Pankaj Ojha said that the factory located in Sikar Road Vishwakarma area has been raided. A large quantity of fake ghee has been sealed here. The owner of the depot is Mahendra Jain. Action is being taken against him. This material was coming from Daman Diu in Gujarat. Even before this a large quantity of goods had been sold. This action was taken after information regarding this was received from an informer. The Saras Ghee sold in Rajasthan is sold in a packing of around Rs 600 per kg. But the fake Saras Ghee which came from Gujarat and was being sold as genuine, was being charged Rs 350.