PM मोदी के लिए ये शख्स जो कर रहा वो 150 करोड़ लोगों नहीं किया, BJP नेता मिलने पहुंच रहे
PM मोदी के लिए ये शख्स जो कर रहा वो 150 करोड़ लोगों नहीं किया, BJP नेता मिलने पहुंच रहे
देश में चुनाव का माहौल चल रहा है। आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है और उसके बाद चार जून को परिणाम आने हैं। इस बीच पीएम मोदी कई घंटों की साधना में चले गए हैं। चार जून के बाद सरकार किसकी बनेगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस बीच पीएम को फिर से पीएम बनाने की मंशा रखने वाले एक शख्स ने पीएम के लिए जो किया है वह एक सौ पचास करोड़ लोगों में किसी ने नहीं किया। यह बंदा है राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला विनोद कुमार सेन.....।
बार्बर विनोद सेन पीएम मोदी के तगड़े फैन
विनोद सेन पेशे से बार्बर यानी नाई है। उनका काम बाल काटना और हजामत करना है। लेकिन पीएम के इतने तगड़े फैन हैं कि इस जानलेवा गर्मी में भी अन्न और जल त्याग दिया है। करीब चार दिनों तक अन्न खाए बिना पीएम के फिर से पीएम बनने के लिए हवन और पूजन करते रहे। बाद में इसकी जानकारी एक भाजपा नेता को लगी तो वे विनोद से मिलने पहुंचे।
झालावाड़ में करने लगे पीएम मोदी के लिए हवन-पूजा
पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा नेता नरेन्द्र नागर ने विनोद सेन का हट तुड़ावाया है। झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में रहने वाले विनोद घर के नजदीक ही एक कुटिया में रहने चले गए और वहां पर पीएम को फिर से पीएम बनाने के लिए हवन और पूजा करने लगे। परिवार को चिंता हुई तो डॉक्टर्स से बात की, डॉक्टर्स ने जाचं की तो पता चला कि शुगर लेवल कम आ रहा है। बाद में इसकी जानकारी लोगों को मिलने लगी तो विनोद से मिलने के लिए लोग पहुंचने लगे। बाद में कल उनका अनशन तुड़वाया गया। विनोद का कहना है कि वे एक पार पीएम से मिलना चाहते हैं ।
What this person is doing for PM Modi, 150 crore people have not done, BJP leaders are reaching out to meet him
Election atmosphere is prevailing in the country. The last phase of voting is to be held on June 1 and after that the results are to be declared on June 4. Meanwhile, PM Modi has gone into meditation for many hours. Only time will tell who will form the government after June 4, but in the meantime, a person who has the intention of making PM Modi PM again, has done for PM that no one among 150 crore people has done. This man is Vinod Kumar Sen, a resident of Jhalawar district of Rajasthan.
Barber Vinod Sen is a big fan of PM Modi
Vinod Sen is a barber by profession. His job is to cut hair and shave. But he is such a big fan of PM that he has given up food and water even in this deadly heat. Without eating food for about four days, he kept doing havan and puja for PM to become PM again. Later, when a BJP leader came to know about this, he reached out to meet Vinod.
Hawan-Pooja started for PM Modi in Jhalawar
Former Parliamentary Secretary and BJP leader Narendra Nagar has got Vinod Sen's hut demolished. Vinod, who lives in Bakani town of Jhalawar district, moved to a hut near his house and started doing hawan and pooja there to make PM Modi PM again. When the family got worried, they talked to the doctors, when the doctors examined him, it was found that his sugar level is coming down. Later, when people started getting information about this, people started reaching to meet Vinod. Later yesterday his fast was broken. Vinod says that he wants to meet the PM one day.