रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से: हर दिन चलेगी, 7 सितंबर तक 38 फेरे

रामदेवरा मेला 2025 को देखते हुए रेलवे ने 1 अगस्त से जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी।

 0
रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से: हर दिन चलेगी, 7 सितंबर तक 38 फेरे
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से होगी शुरू, रोजाना 38 ट्रिप्स से भक्तों को मिलेगा लाभ

जोधपुर, 24 जुलाई 2025 (mycitydilse)। रामदेवरा मेला 2025 के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जातरूओं के लिए एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने 1 अगस्त से 7 सितंबर तक जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन (Train No. 04863/04864) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मेला अवधि में रोजाना दोनों तरफ कुल 38 फेरे लगाएगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04863 जोधपुर से रोजाना सुबह 4:00 बजे रवाना होकर सुबह 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 04864 रामदेवरा से सुबह 8:25 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिसमें 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। यात्रियों को बुकिंग के लिए रेल एप और काउंटर दोनों विकल्प मिलेंगे।

रामदेवरा बाबा के भक्तों के लिए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि मेला अवधि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचते हैं। रेलवे का यह कदम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।