स्कूल बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल। सरकार ने जांच और मुफ्त इलाज के निर्देश दिए।

स्कूल बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव स्थित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में 5 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें मलबे से बच्चों को निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राजस्थान सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सभी घायलों का इलाज सरकार द्वारा मुफ्त किया जाएगा।
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ था और स्थानीय लोगों के मुताबिक गिरते वक्त इमारत से धमाके जैसी तेज आवाज आई। स्कूल परिसर में अब भी किताबें, बस्ते और टिफिन बिखरे पड़े हैं। इस हृदयविदारक दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं।
View this post on Instagram