महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत से पहले कर गई बड़ा खुलासा
महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत से पहले कर गई बड़ा खुलासा
हरियाणा के सोनीपत में एक महिला को तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई। जब महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक वहां आया तो महिला ने उसे अपने हत्यारे का नाम भी बताया। इतना ही नहीं मारने वाले ने महिला को धक्का देते वक्त का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
एक महीने पहले ही सीकर से आई थी सोनीपत
जानकारी के अनुसार मरने वाली महिला का नाम पूनम है। जो अपने 8 साल के बेटे के साथ एक महीने पहले ही सोनीपत में आकर रहने लगी। वैसे तो वह राजस्थान के सीकर जिले के ताजपुर गांव की है। हालांकि उसका पति अभी राजस्थान ही रह रहा था।
मोबाइल में रिकॉर्ड किया मौत का वीडियो
पड़ोसी युवक अस्मत ने बताया कि जब उसे शोर सुनाई दिया तो वह नीचे आया तो वहां भीड़ लगी थी। ऐसे में अस्मत ने तुरंत फोन करके इसकी सूचना 112 नंबर प्रदीप। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान पूनम ने उसे कहा कि चंदन चौरसिया नाम के युवक ने उसे धक्का दिया है। जिसने अपने मोबाइल में वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
महिला बार-बार ले रही थी एक ही नाम
पड़ोसी युवक के अनुसार महिला बार-बार में चंदन का नाम ले रही थी। पुलिस के पहुंचने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
- रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे
- पति को लोहे की रॉड से पीटा-छत से फेंका, फिर हत्या करके बेडरूम में सो गई पत्नी
- राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी
- यूट्यूबर के 2 करोड़ के वीडियो हुए चोरी, शॉक्ड कर देगा राजस्थान का यह पहला केस
- इश्कबाज बहू ने पहले ससुर की हत्या, अब सास को भी मार डाला...वो दीवानी हो चुकी थी
- सलमान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल
- सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर मिला झटका, योग शिविर के लिए अब चुकाना होगा इतने करोड़ का सर्विस टैक्स
- मंडप में रोती रही दुल्हन, लेकिन दूल्हे ने नहीं लिए 7 फेरे...शर्मनाक वजह से तोड़ दी शादी
Woman thrown from third floor, made big revelation before death
In Sonipat, Haryana, a woman was pushed to death from the third floor. When the young man living in the neighborhood came there after hearing the woman screaming, the woman also told him the name of her killer. Not only this, the killer has also recorded a video of the time he pushed the woman.
Came to Sonipat from Sikar only a month ago
According to the information, the name of the deceased woman is Poonam. Who came to Sonipat a month ago and started living with her 8 year old son. Actually, she is from Tajpur village of Sikar district of Rajasthan. Although her husband was still living in Rajasthan.
Video of death recorded in mobile
Neighboring youth Asmat told that when he heard the noise, he came down and found a crowd there. In such a situation, Asmat immediately called and informed Pradeep on number 112. After which the police reached the spot. Meanwhile, Poonam told him that a young man named Chandan Chaurasia had pushed her. Who has also recorded the video in his mobile.
The woman was taking the same name again and again
According to the neighboring youth, the woman was repeatedly taking Chandan's name. After the police arrived, the woman was taken to the hospital. But he died during treatment. At present, the police have registered the case and started investigation.