सलमान के घर के बाहर फा‍यरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल

 0
सलमान के घर के बाहर फा‍यरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सलमान के घर के बाहर फा‍यरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल

सिने अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर पिछले सप्‍ताह हुई फायरिंग के मामले में नया अपडेट आया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई व उसके भाई अनमोल बिश्‍नोई को आरोपी बनाते हुए वांटेड सूची में शामिल किया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले की अब तक हुई जांच में गैंगस्‍टर खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं। इसके आधार पर दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने फायरिंग का यह मामला आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस जल्‍द ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है। इसके अलावा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन भी दे सकती है।

आपको यह भी बता दें कि सलमान खान के घर के बाद फायरिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के अनमोल बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई इस समय यूएसए में रहता है। सलमान के घर के बाहर अनजान बाइक सवारों ने 5 राउंड फायरिंग की थी। एक गोली नीचे गिरी, 3 दीवार पर और खिड़की पर लगी। वहीं एक गोली बालकनी के नेट को चीरते हुए घर के अंदर गई। इसी बालकनी पर खड़े होकर सलमान खान अपने फैंस से रूबरू होते हैं। पुलिस ने इस केस के दोनों आरोपियों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया था।

आज की ताजा खबर                                  यह खबर भी पढ़ें:-


New update in the case of firing outside Salman's house, two accused included in the wanted list.

A new update has come in the case of firing that took place outside Galaxy Apartment, the house of cine actor Salman Khan, last week. The Crime Branch of Mumbai Police has included gangster Lawrence Bishnoi and his brother Anmol Bishnoi in the wanted list by making them accused. Police claim that in the investigation of this case so far, some evidence and witnesses have been found against the gangster. On the basis of this, both the brothers have been made accused.

Let us tell you that the Crime Branch has registered this case of firing under sections 506 (2), 115, 201 of the IPC and started investigation. Police may soon issue a lookout notice against Anmol Bishnoi. Apart from this, she can also file an application in the court to demand the custody of jailed Lawrence Bishnoi.

Let us also tell you that a Facebook post went viral after the firing at Salman Khan's house. In which Anmol Bishnoi of Lawrence Bishnoi had taken the responsibility. Anmol Bishnoi currently lives in USA. Unknown bike riders had fired 5 rounds outside Salman's house. One bullet fell down, 3 hit the wall and the window. A bullet pierced the balcony net and went inside the house. Standing on this balcony, Salman Khan comes face to face with his fans. Police had arrested both the accused in this case from Kutch, Gujarat.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT