गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

 0
गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को संपन्न हुआ है, लेकिन चुनाव मैं मतदान प्रतिशत गिरने के कारण दोनों ही पार्टियों के नेता परेशान है। इस बीच 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से पहले अमित शाह ने राजस्थान में कमान संभाली है।

कोटा के दौरे पर अमित शाह
अमित शाह आज कोटा जिले के दौरे पर थे और उन्होंने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर प्रचार प्रसार किया। कोटा से सांसद ओम बिड़ला मैदान में है। अमित शाह ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान देते हुए राहुल गांधी की तगड़ी खिचाई कर दी।

एससी एसटी आरक्षण पर बोले शाह
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी दुष्प्रचार कर रही है। पार्टी का कहना है अगर भाजपा की 400 सीट नहीं आई तो भारतीय जनता पार्टी एससी एसटी आरक्षण खत्म कर देगी। लेकिन राहुल गांधी को मैं यह बता देना चाहता हूं जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है जब तक ऐसा संभव नहीं होगा।

झूठ का प्रचार कर रही कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आरक्षण नहीं हटाने की बात कर चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा भी आरक्षण को लेकर यह कह चुके हैं कि सरकार बनते ही आरक्षण को नवी अधिसूचना में शामिल कर लेंगे। उसके बाद यह पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। अब अमित शाह भी यही बात कर रहे हैं।


पूर्ण बहुमत मिला तो किया ये काम
अमित शाह ने राजस्थान में कहा कि हम पूर्ण बहुमत में हैं। हमारे पास 10 साल से पूरा बहुमत है। हमें पूर्ण बहुमत मिला तो हमने आरक्षण को बनाने का काम किया है ना कि हटाने का। जब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था तो उन्होंने आरक्षण को हटाने का काम किया था। अमित शाह ने कहा कि मैं यह बता देना चाहता हूं हमने पूर्ण बहुमत मिलने के बाद धारा 370 को हटाया है और इसके अलावा और भी काफी सारे बड़े काम किए हैं। जो कांग्रेस नहीं कर सकती। इस बार भी राजस्थान से हमें पूर्ण बहुमत मिल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Amit Shah roared, said big thing regarding reservation, targeted Rahul Gandhi

The second phase of elections in Rajasthan is on 26 April. The first phase of elections was concluded on April 19, but due to falling voting percentage in the elections, leaders of both the parties are worried. Meanwhile, Amit Shah has taken command in Rajasthan before the second phase of elections to be held on April 26.

Amit Shah on Kota tour
Amit Shah was on a tour of Kota district today and campaigned for the Kota-Bundi Lok Sabha seat. Kota MP Om Birla is in the fray. Amit Shah gave a big statement regarding reservation and slammed Rahul Gandhi.

Shah spoke on SC ST reservation
Amit Shah said that Congress party is spreading false propaganda in Rajasthan. The party says that if BJP does not get 400 seats then Bharatiya Janata Party will end SC ST reservation. But I want to tell Rahul Gandhi that this will not be possible as long as even a single Bharatiya Janata Party worker is alive.

Congress is propagating lies
Amit Shah said that Congress is propagating lies. Prime Minister Narendra Modi has also talked about not removing reservation. Kirori Lal Meena has also said regarding reservation that as soon as the government is formed, reservation will be included in the new notification. After that it will become completely safe. Now Amit Shah is also talking the same thing.


If I got full majority then I did this work
Amit Shah said in Rajasthan that we are in absolute majority. We have complete majority for 10 years. If we got full majority, we have worked to create reservation and not to remove it. When Congress had absolute majority, they worked to remove reservation. Amit Shah said that I want to tell you that after getting full majority, we have removed Article 370 and apart from this we have done many other big things. Which Congress cannot do. This time also we are getting full majority from Rajasthan.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT