पत्थर दिल माता-पिता ने बेटे के लिए चुनी मौत, लेकिन वो चमत्कार से बचा...इंसानियत शर्मसार

पत्थर दिल माता-पिता ने बेटे के लिए चुनी मौत, लेकिन वो चमत्कार से बचा...इंसानियत शर्मसार

पत्थर दिल माता-पिता ने बेटे के लिए चुनी मौत, लेकिन वो चमत्कार से बचा...इंसानियत शर्मसार

वो सिर्फ 6 घंटे पहले ही पैदा हुआ था। उसके माता और पिता ने उसके लिए मौत चुनी थी, उसे अचेत हालत में पालना गृह के झूले में आधी रात को छोड़कर फरार हो गए। पालना गृह की घंटी बजी और स्टाफ ने बाहर आकर बच्चे को संभाला तो उसकी सांसे थमी हुई थीं। तुंरत ही स्टाफ ने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे को काफी देर तक सीपीआर दी, तब उसकी सांसे वापस लौटीं। हांलाकि अभी भी वह जीवन और मौत के बीच झूज रहा है। मामला राजस्थान के झुझुनूं जिले का है।

प्री मैच्योर बेबी को छोड़कर भागे माता-पिता
दरअसल, शनिवार देर रात बीडीके अस्पताल के परिसर में बने पालना गृह में एक प्री मैच्योर बेबी को छोड़कर उसके माता पिता भाग छूटे। उसे संभालने के बाद उसे लेटेस्ट मेडिकल उपकरणों से बनी हुई यूनिट में रखा गया है। उसकी सांसे तो लौट आई है लेकिन शरीर में गति बेहद कम है। बच्चे का जन्म समय से करीब तीन से चार हफ्ते पहले होना माना जा रहा है।

माता- पिता ने मासूम को मरा समझकर छोड़ गए
डॉक्टर्स का कहना है कि उसका जन्म आठ से दस घंटे पहले ही हुआ होगा। उसकी सांसे बेहद धीमी चल रहीं थी, इस कारण उसके माता पिता ने उसे मरा समझकर यहां छोड़ दिया। लेकिन अब बच्चे को बचा लिया गया है। हांलाकि आने वाले 48 घंटे बेहद ही क्रिटिकल हैं। इन 48 घंटों में बच्चा सरवाईव कर जाता है तो उसके जीने के चांस मजबूत होते चले जाएंगे....।

Stone hearted parents chose death for their son, but he survived by miracle... humanity is ashamed

He was born just 6 hours ago. His mother and father had chosen death for him, they left him unconscious in the cradle in the cradle at midnight and fled. The bell of the cradle rang and when the staff came out and took care of the child, he had stopped breathing. The staff immediately called the doctor. The doctor and nursing staff gave CPR to the child for a long time, then he regained his breath. However, he is still struggling between life and death. The case is from Jhunjhunu district of Rajasthan.

Parents ran away leaving behind a premature baby

Actually, on Saturday late night, the parents ran away leaving behind a premature baby in the cradle house built in the premises of BDK hospital. After taking care of him, he has been kept in a unit equipped with the latest medical equipment. His breathing has returned but the movement in his body is very low. The child is believed to have been born about three to four weeks before the due date.

The parents left the child thinking he was dead. Doctors say that he must have been born eight to ten hours ago. His breathing was very slow, due to which his parents left him here thinking he was dead. But now the child has been saved. However, the next 48 hours are very critical. If the child survives in these 48 hours, then his chances of survival will keep getting stronger.