एक मर्डर-एक सुसाइड: पति-पत्नी की मौत, वजह बना बहन का वो स्टेटस
एक मर्डर-एक सुसाइड: पति-पत्नी की मौत, वजह बना बहन का वो स्टेटस
झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में रहने वाले 30 साल के फौजी राजेश ने अपनी पत्नी मंजू का सिर पकड़ के कई बार दीवार पर मारा। इतनी तेजी से मारा की सर फट गया और मंजू की मौत हो गई । मंजू की हत्या करने के बाद राजेश ने भी फांसी लगा ली । इस घटना के पीछे जो विवाद था वह अब सामने आया है। दरअसल मंजू के गहने उसके सास और ससुर ने अपनी बेटी को दे दिए थे और कहा था कि वह गहने बेच दिए हैं। लेकिन मंजू ने जब ननद संजना का स्टेटस देखा और उसका दिमाग घूम गया। उसने वही गहने पहने थे जो ससुर ने बचने के लिए कहा था । मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने पति और पत्नी की जान ले ली ।
मंजू और राजेश की 2 साल पहले हुई थी शादी
झुंझुनू जिले की गुढ़ा पुलिस ने बताया मंजू और राजेश की 2 साल पहले शादी हुई थी। राजेश 9 साल से फौज में था । मंजू के भाई विक्रम ने बताया की मंजू और उसके परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा था । सास और ससुर ने शादी में हमारे द्वारा दिए गए गहने ले लिए थे और उन्हें लॉकर में रखने की बात कही थी। मंजू त्योहार पर गहने पहनने के लिए मांगती थी तो उससे कहा गया कि वह गहने बेच दिए गए हैं और इन पैसों से घर में आवश्यक काम कराए जाने हैं ।
पति के समझाने पर मान गई ती बीवी…लेकिन
मंजू ने अपने पति राजेश को इस बारे में कहा तो राजेश ने कहा कि वह जल्द ही उसे नए गहने बनवाकर दे देगा । इस बात को सुनकर मंजू भी शांत हो गई थी। मंजू ने इस बात का जिक्र अपने भाई विक्रम और परिवार के अन्य लोगों से भी किया था । लेकिन सभी का यही कहना था समय के साथ सब सही हो जाएगा ।
मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने करवा दी हत्या और सुसाइड
इस बीच मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने बवाल मचा कर रख दिया । मंजू ने अपने गहने अपनी ननद को पहने हुए देखा और ननद ने इसका स्टेटस लगाया था। इस बात को लेकर घर में कलेश हुआ तो राजेश और मंजू ने घर छोड़ दिया । 5 दिन पहले ही उन्होंने किराए का कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया था । लेकिन रविवार को फिर से गहनों को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद के बाद मर्डर और सुसाइड कांड हुआ । पुलिस ने कहा इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
A murder-one suicide: Death of husband and wife, that is the reason for sister's status
Jhunjhunu A 30 -year -old armyman, who lives in Jhunjhunu district of Rajasthan, hit the wall several times after holding his wife Manju's head. Mara was so fast that the head burst and Manju died. Rajesh also hanged after killing Manju. The dispute behind this incident has now come to the fore. Actually Manju's jewelry was given by her mother -in -law and father -in -law to her daughter and said that she had sold jewelry. But when Manju saw the status of Nand Sanjana and her mind turned around. He wore the same jewelry that father -in -law asked to escape. A status of a mobile phone killed her husband and wife.
Manju and Rajesh got married 2 years ago
Gudha police of Jhunjhunu district said that Manju and Rajesh were married 2 years ago. Rajesh was in the army for 9 years. Manju's brother Vikram told that Manju and everything in his family were not doing right. The mother -in -law and father -in -law had taken the jewelry given by us at the wedding and said to keep them in the locker. When Manju used to ask for jewelry on the festival, she was told that she had been sold jewelry and necessary work was to be done in the house with these money.
On the husband's persuasion, the wife agreed… but
When Manju told her husband Rajesh about this, Rajesh said that he will soon make her new jewelry. Manju was also calm after hearing this. Manju also mentioned this to her brother Vikram and other family members. But everyone said that everything will be correct with time.
A status of mobile phone killed and suicide
Meanwhile, a status of mobile phones created a ruckus. Manju saw her jewelry wearing her sister -in -law and sister -in -law had put a status. When there was a hurry in the house about this, Rajesh and Manju left the house. He started living with a rented room 5 days ago. But on Sunday, there was a dispute over jewelery again and the dispute was followed by murder and suicide scandal. Police said that the entire incident is being investigated seriously.